भोपाल । कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस के वर्तमान अध्यक्ष मलिकार्जुन खरगे के बीच में बेहतर समन्वय देखने को मिल रहा है। राहुल गांधी जहां भी जाते हैं। सार्वजनिक कार्यक्रमों में मलिकार्जुन खरगे के साथ ही प्रोग्राम बनाते नजर आ रहे हैं।
प्रियंका गांधी 21 जुलाई को ग्वालियर संभाग आ रही हैं। इसके बाद बुंदेलखंड में राहुल गांधी और मलिकार्जुन खरगे का प्रोग्राम तैयार किया जा रहा है। बुंदेलखंड और ग्वालियर चंबल संभाग में कांग्रेस विशेष ध्यान दे रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा शहडोल में हो चुकी है। उसके बाद राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे का एक साथ जो दौरा हो रहा है। उसको लेकर राजनीतिक हलचलें बढ़ गई हैं।
राहुल-खडगे एक साथ आएंगे मध्य प्रदेश
आपके विचार
पाठको की राय