BJP On Rajasthan Govt. भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्री प्रवक्ता शहजाद जयहिंद ने राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार पर कानून-व्यवस्था न संभाल पाने का आरोप लगाया है। साथ ही राज्य सरकार पर गुंडों, माफियाओं को बचाने का भी आरोप मढ़ा है।
शहजान ने मारपीट की एक घटना का जिक्र करते हुए ट्वीट किया है कि कांग्रेस के शासन में घटिया कानून व्यवस्था और माफिया की गारंटी मिलती है।
राजस्थान सरकार पर क्या लगे हैं आरोप
बीजेपी प्रवक्ता शहजान ने ट्वीट किया कि कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के भतीजे की दबंगई। खाचरियावास के भतीजे हर्षदीप खाचरियावास ने साथियों के साथ मिलकर होटल में जमकर तोड़फोड़ की है। वैशाली नगर स्थित होटल काउंटी इन में जमकर तोड़फोड़ की गई। मंत्री के भतीजे ने अपने साथियों के साथ मिलकर होटल कर्मचारियों से मारपीट की। साथ ही हर्षदीप ने होटल के मैनेजर अभिमन्यु सिंह को जान से मारने की धमकी भी दी। होटल की तरफ से पुलिस को घटना की जानकारी दी और पुलिस पहुंची तो हर्षदीप ने पुलिस से सामने भी कर्मचारियों को पीटा। पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने है लेकिन गहलोत सरकार मंत्री के भतीजे को बचाने में जुटी है।
जोधपुर में भी जघन्य हत्याकांड से उठा कानून व्यवस्था पर सवाल
पुलिस की शुरुआती इन्वेस्टिगेशन में सामने आया है कि इस हत्याकांड को मंगलवार रात करीब 3 बजे अंजाम दिया गया। मरने वाले लोग घर के बाहर सो रहे थे। तभी हमलावरों ने उन पर हमला किया। धारदार हथियार से पहले उनका गला रेता और फिर लाशें घसीटते हुए आंगन तक लाए। यहां लाशों को आग लगा दी। घटना के बाद मौके पर पहुंचे गांववालों ने पुलिस को सूचना दी। गांववालों ने जब घर से धुआं उठते देखा, तो वे वहां पहुंचे। वहां का दृश्य देखकर उनके रौंगटे खड़े हो गए।