बैरिया में तेज रफ्तार में बैरिया त्रिमुहानी के तरफ जा रही बाइक से किसी अज्ञात वाहन का टक्कर हो गई। इसमें 16 वर्षीय किशोर की मौत हो गयी। बुधवार को सुबह मांझी के तरफ से करीब 16 वर्षीय किशोर बाइक से तेज रफ्तार में बैरिया त्रिमुहानी के तरफ जा रहा था। अभी उक्त किशोर तहसील मोड़ तक ही पहुंचा था कि एक वाहन से टक्कर हो गई। आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने उक्त लहूलुहान किशोर को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सोनबरसा पहुंचाया। चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव व बाइक को कब्जे में लिया है। एसएचओ धर्मवीर सिंह ने बताया कि शव की पहचान हो गई है। बाइक पर लिखे नम्बर को सर्च करने पर जिसके नाम पर बाइक है उसने लोगों को बताया कि उसने बाइक लोन पर खरीदी थी, लेकिन लोन समय पर चुकता न करने पर कंपनी बाइक उठा ले गई है। मृत किशोर की पहचान हो गई। दलनछपरा थाना दोकटी निवासी आशानन्द यादव ने बताया कि मृत किशोर मेरा पुत्र धनन्जय यादव है। बुधवार की सुबह मेरे बड़ा पुत्र अजय यादव जोधपुर जा रहा था। धनन्जय बड़े पुत्र अजय को बाइक से सुरेमनपुर रेलवे स्टेशन छोड़ने गया था। शव की पहचान के बाद बैरिया पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है।
भाई को रेलवे स्टेशन छोड़ने आए किशोर की हादसे में मौत....
आपके विचार
पाठको की राय