इन्दौर । इन्दौर जिले में उपभोक्ताओं से दुर्व्यवहार और नियमों का मखौल उड़ाकर राशन दुकान चलाने वाले संचालकों और हेराफेरी करने वालों के विरूद्ध कलेक्टर मनीष सिंह के निर्देशन में सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी सिलसिले में 13 उचित मूल्य दुकानों के संचालकों के विरूद्ध धारा-107/116 के तहत बांड ओवर की कार्रवाई की गई। बांड ओवर का उल्लघंन होने पर जेल भेजने की कार्रवाई की जायेगी।
इन्दौर जिले में जिला प्रशासन द्वारा गरीबों के राशन के साथ हेरा-फेरी करने वालों के विरुद्ध सख्ती से कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में कलेक्टर मनीष सिंह के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन द्वारा 80 ऐसे राशन दुकान संचालकों को चिन्हित किया गया है जो दुकानों में आने वाले ग्राहकों से दुर्व्यवहार करते हैं, सही समय पर दुकानें नहीं खोलते हैं और मनमानी तरीके के साथ दुकान संचालित करते हैं। ऐसी दुकानों में यह पाया गया है कि यहाँ प्राय: झगड़ा होने की स्थिति निर्मित होती है, जिससे की शांति भंग होने की आशंका भी रहती है। ऐसी परिस्थिति में आज ऐसे 13 चिन्हित उचित मूल्य दुकानों के संचालकों को एडीएम न्यायालय में तलब किया गया और उन्हें धारा 107/ 116 के तहत बांड ओवर की कार्यवाही की गई। बांड ओवर का उल्लंघन करेंगे उन्हें धारा 122 सीआरपीसी के तहत जेल भेजा जाएगा। अपर कलेक्टर डॉ. अभय बेडेकर ने बताया है कि जल्द ही शेष उचित मूल्य दुकान के संचालकों को भी न्यायालय में तलब किया जाएगा और इनसे बांड ओवर की कार्रवाई कराई जाएगी।     
बताया गया कि जिनके विरूद्ध कार्रवाई की गई है उनमें राजस्व प्राथमिक सहकारी उपभोक्ता भण्डार वार्ड क्रमांक 17 के प्रवीण, निमिसा महिला प्राथमिक सहकारी उपभोक्ता भण्डार वार्ड क्रमांक-14 के दिलीप, माँ अन्नपूर्णा प्राथमिक सहकारी उपभोक्ता भण्डार वार्ड क्रमांक-14 के दिलीप ,जय नरसिंह प्राथमिक सहकारी उपभोक्ता भण्डार वार्ड क्रमांक-14 के वैभव जैन, देवी अम्बिका प्राथमिक सहकारी उपभोक्ता भण्डार वार्ड क्रमांक-14 के प्रहलाद जरिया, आजाद प्राथमिक सहकारी उपभोक्ता भण्डार वार्ड क्रमांक-14 के अब्बदुल हक, जय श्री साईनाथप्राथमिक सहकारी उपभोक्ता भण्डार वार्ड क्रमांक-13 के राजेन्द्र अग्रवाल,
एकता प्राथमिक सहकारी उपभोक्ता भण्डार वार्ड क्रमांक-14 के राजेन्द्र अग्रवाल, जय महांकाल प्राथमिक सहकारी उपभोक्ता भण्डार वार्ड क्रमांक-13 के शिव नारायण लिखार, स्वामी प्राथमिक सहकारी उपभोक्ता भण्डार वार्ड क्रमांक-64 के विशाल दवे, अंकिता प्राथमिक सहकारी उपभोक्ता भण्डार वार्ड क्रमांक-64 के शादाब खान, रूचिरा प्राथमिक सहकारी उपभोक्ता भण्डार वार्ड क्रमांक-64 के विशाल धुड़ तथा श्री माँ बिजासन प्राथमिक सहकारी उपभोक्ता भण्डार वार्ड क्रमांक-64 के अमित दवे शामिल है।