देश में टमाटर की कीमतों ने रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। देशभर में टमाटर के दाम 150-200 रुपये प्रति किलो तक पार हो गए हैं। आलम ये है कि आम नागिरकों के लिए खाने में टमाटर का इस्तेमाल करना हकीकत से काफी दूर है। टमाटर की बढ़ती कीमतों के बीच नवी मुंबई में दो मजदूरों ने कथित तौर पर 90 किलो टमाटर चोरी करने का प्रयास किया।
टमाटरों की चोरी का मामला 14 जुलाई की रात का है। वाशी के कृषि उत्पादन बाजार समिति (एपीएमसी) बाजार के चौकीदारों ने शिकायत दी है।बाजार के चौकीदारों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने रात करीब दो बजे दो मजदूरों को 90 किलो टमाटरों से भरे टोकरे को ले जाते हुए देखा। दोनों बाजार से बाहर कटोरे ले जाने का प्रयास कर रहे थे। तभी उन्हें संदेह हुआ और आरोपियों को रोक लिया।