इस्लामाबाद : पाकिस्तान के अशांत पश्चिमोत्तर कबाइली क्षेत्र में हिंसा की दो अलग-अलग घटनाओं में कम से कम 31 आतंकवादी और तीन सैनिक मारे गए। सेना ने इलाके में तालिबान के खिलाफ बड़ा अभियान छेड़ा हुआ है।पाकिस्तानी वायुसेना के लड़ाकू विमानों ने मंगलवार को सुबह खबर कबाइली इलाके में हमले किए, जिनमें 20 आतंकवादी मारे गए और तीन ठिकाने तथा गोला बारूद के दो ढेर नष्ट हो गए।

एक अलग घटना में, अफगानिस्तान से आतंकवादियों के एक समूह ने उत्तरी वजीरिस्तान के डांडी कच में एक पाकिस्तानी चौकी पर हमला किया, जिससे सैनिकों को जवाबी कार्रवाई में गोली चलानी पड़ी। सेना ने एक बयान में कहा कि मुठभेड़ में 11 आतंकवादी और तीन सैनिक मारे गए। एक आतंकवादी को पकड़ लिया गया। सुरक्षाबलों ने मारे गए तीन आतंकवादियों के शव बरामद कर लिए हैं।खबर पाकिस्तान के उन सात अर्धस्वायत्त क्षेत्रों में से एक है जो कबाइली कानूनों से संचालित होता है और अफगान सीमा के पास स्थित है।