राजस्थान के जयपुर में एक नई नवेली दुल्हन का हैरान करने वाला मामला सामने आया है। लाखों रुपये देकर शादी करने के बाद दुल्हन दूल्हें और उसके परिवार को चूना लगाकर फरार हो गई। कई महीनों तक परिवार बदनामी के डर से शांत रहा, लेकिन जब उनके हाथ रुपये देने का वीडिया लगा दो थाने में केस दर्ज कराया। अब पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार मामला जयपुर के बिंदायका क्षेत्र का है। यहां रहने वाले एक युवकी की शादी यूपी की एक युवती से हुई थी। रिश्ता युवक के पड़ोसी ने तय कराया था। युवती के पिता ने शादी के लिए एजेंट से डेढ़ लाख रुपये की मांग कर दी। 16 अप्रैल को युवक ने रुपये दे दिए। 19 अप्रैल को युवक ने 23 साल की अंतिमा के साथ रहने के लिए लिव-इन-रिलेशनशिप के कागज बनाए और फिर एक मंदिर में एक दूसरे को वरमाला पहनाकर शादी कर ली। इसके बाद युवक अपनी नई नवेली दुल्हन के साथ अपने घर आ गया। परिवार वालों ने अपनी नई बहू को जोरदार स्वागत किया। इसके बाद सुहागात का समय आया तो दुल्हन ने पति से बहाने बनाना शुरू कर दिए। रोज रात को दुल्हन पति के सामने तरह-तरह के बहाने बनाती और उसे संबंध बनाने से रोक देती। 22 अप्रैल की रात पति-पत्नी कमरे में सो रहे थे। आधी रात को पति की आंख खुली तो उसे अपनी पत्नी अंतिमा नजर नहीं आई। इसके बाद वह कमरे से बाहर गया और पूरे घर में उसे तलाश किया, लेकिन वह नहीं मिली। इस दौरान युवक की नजर खुली पड़ी अलमारी पर पड़ी, जिससे सोने-चांदी के गहने और नगदी गयाब थी। इसके बाद दूल्हे और उसके परिवार को अहसास हुआ कि उनके साथ धोखा हुआ है। इसके बाद दूल्ह ने शादी कराने वाले एजेंट से बात की, लेकिन उन्होंने सही जानकारी नहीं दी। बदनामी के डर से परिवार ने पुलिस से शिकायत नहीं की। इसी दौरान दूल्हे एक हाथ एक वीडियो लगा जिसमें वो एजेंट और पत्नी अंतिमा के पिता पप्पू को रुपये दे रहा था। इसके आधार पर उसने थाने लुटेरी दुल्हन समेत घटना में शामिल सभी लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया। पुलिस सभी की तलाश कर रही है।
दुल्हन दूल्हें और उसके परिवार को चूना लगाकर हुई फरार....
आपके विचार
पाठको की राय