नई दिल्ली : उप-चुनावों में हार का सामना कर रही भाजपा ने कहा कि कुछ स्थानों के नतीजे उसकी उम्मीदों के अनुरूप नहीं हैं और जनता ने स्थानीय मुद्दों पर मतदान किया है। पार्टी प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा, ‘कई स्थानों पर हमें विजय मिली है और कुछ पर हार। चुनाव परिणाम हमारी उम्मीदों के मुताबिक नहीं हैं, ये उप-चुनाव स्थानीय मुद्दों पर लड़े गए हैं।’ उन्होंने कहा, ‘पार्टी के लिए एक अच्छी खबर यह है कि पश्चिम बंगाल में कमल खिल गया है।’ शाहनवाज ने कहा कि इन उप-चुनावों को राष्ट्रीय या राज्य स्तरीय चुनावों के रूप में नहीं देखना चाहिए क्योंकि ये चुनाव स्थानीय मुद्दों पर लड़े गए हैं।

महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा के चुनाव अगले महीने होने हैं। मतगणना के रूझानों के अनुसार भाजपा को राजस्थान और उत्तर प्रदेश में बड़ा झटका लगा है। राजस्थान विधानसभा की चार में से केवल एक सीट पर उसे जीती मिली है। उत्तरप्रदेश में 11 में से 9 पर सपा आगे है और भाजपा केवल दो पर। गुजरात में सत्तारूढ़ भाजपा 9 में से केवल 6 ही जीत पाई और कांग्रेस दो जीत कर एक पर आगे है।