लोकप्रिय कॉमेडियन और बॉलीवुड अभिनेता जॉनी लीवर की बेटी जेमी लीवर को  डिजिटल इंटरैक्टिव क्विज शो की मेजबानी के ‎लिये चुना गया है। स्टैंडअप कॉमेडियन जेमी "फॉर योर इनफॉर्मेशन" शो में नजर आएंगी, ‎जिसमें वह एक नवोदित पत्रकार का किरदार ‎निभाने वाली हैं। शो में नवो‎दित पत्रकार स्मार्ट और जिज्ञासु है। इंटरएक्टिव क्विज पॉप कल्चर से लेकर खेल, राजनीति से लेकर बॉलीवुड सबको हंसी के पुट के साथ कवर करेगा। जेमी ने साझा किया कि वह 'फॉर योर इंफॉर्मेशन' के लिए कुछ मजेदार क्रिएट करने को लेकर उत्साहित हैं। उन्होंने कहा, "इस शो में मैं कई चीजें पहली बार करूंगी-मेरे पहले इंटरएक्टिव शो को होस्ट करने से लेकर वीडियो प्लेटफॉर्म पर अपना डेब्यू करने तक। मेरे लिए इस फनी, जिज्ञासु लड़की-नेक्स्ट-डोर कैरेक्टर को दर्शाना बड़ा मजेदार है।"