ग्वालियर । ग्वालियर में एक युवक ने पत्नी द्वारा खाने में मछली नहीं बनाने पर उसकी पीट-पीटकर हत्या कर दी। इस वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से आरोपी पति फरार हो गया था। हालां‎कि पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। मृतका 7 महीने की गर्भवती बताई जा रही है। यह घटना मोहना थाना के श्यामपुर गांव में हुई। बताया जा रहा है ‎कि ग्वालियर का रहने वाला मिथुन बाल्मिकी मोहना के श्यामपुर गांव में एक फॉर्म हाउस में पीआईजी सेंटर में काम करता है। मिथुन के साथ ही फार्म हाउस में उसकी पत्नी अनिता बाल्मिकी भी रहती थी। बीती रात मिथुन ग्वालियर आया जहां उसने  शराब पी और मछली खरीदी। देर रात फार्म हाउस स्थित घर पहुंचा और पत्नी अनिता को मछली बनाने के लिए कहा। अनिता गर्भवती थी और उनकी तबीयत भी ठीक नहीं थी। उन्‍होंने खाने में मछली नहीं बनाई तो नाराज़ मिथुन ने अनिता की लोहे की रॉड से पिटाई शुरू कर दी। वह अनीता को तब तक मारता रहा, जब तक उसकी मौत नहीं हो गयी। घटना के बाद आरोपी मिथुन मौके से फरार हो गया। फॉर्म पर काम करने वाले लोगों ने पुलिस को इसकी खबर दी। सूचना के बाद पु‎लिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया। मोहना थाना के सब इंस्पेक्टर जे के  पाठक ने बताया कि पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी पति को दबोच लिया। पुलिस ने पति के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जेल भेज ‎दिया है।