पटना | के पाटलिपुत्र थाना के अंतर्गत राजापुर मैनपुरा गेट नंबर 41 ऑपोजिट हनुमान मंदिर में सावन के महीने में शिव के सवारी नंदी बाबा को जल ग्रहण करते हुए भक्तों ने देखा । इसे देखने के लिए भक्तों की भीड़ लग गई। यह सब देखकर भक्त लोग मंदिर में शंकर भगवान का नारे लगा रहे हैं। भक्तों ने इस सीन को अपने मोबाइलों में कैप्चर करने लगे।
पटना के मंदिर में नंदी बाबा के जल ग्रहण पर भक्तों की लगी भीड़
आपके विचार
पाठको की राय