कच्चे तेल की कीमत में 80 डॉलर प्रति बैरल के करीब पहुंच गई है। बुधवार को कच्चे के दाम में बढ़त देखने को मिली और इस कारण बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड का दाम 0.21 डॉलर या 0.26 प्रतिशत बढ़कर 79.61 डॉलर प्रति बैरल हो गया है। डब्लूटीआई क्रूड का दाम 0.20 डॉलर या 0.27 प्रतिशत बढ़कर 75.02 डॉलर प्रति बैरल हो गया है।कच्चे तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव के बीच तेल वितरण कंपनियों की ओर से पेट्रोल-डीजल के दाम अपडेट कर दिए गए हैं। पेट्रोल-डीजल की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया है। दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई समेत सभी बड़े महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम समान बने हुए हैं।
पेट्रोल-डीजल के दाम प्रतिदिन सुबह 6 बजे तेल कंपनियों की ओर से जारी किए जाते हैं। इसमें केंद्र और राज्य सरकारों के टैक्स, ढुलाई की लागत और डीलर कमीशन को शामिल किया जाता है।इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, 92249 92249 पर RSP डीलर कोड लिख एसएमएस कर आप आसानी से पेट्रोल-डीजल के दाम पता कर सकते हैं।