जबलपुर। केंट बोर्ड अध्यक्ष के नाम सौंपे गये एक ज्ञापन में शिवसेना ने आरोप लगाया है कि केंट बोर्ड में आरटीआई की सरेआम धज्जियां उड़ाई जा रहीं हैं। ज्ञापन सौंपते हुये शिव सेना प्रवक्ता कन्हैया तिवारी ने आरोप लगाया है कि बोर्ड में सूचना के अधिकार के तहत सामान्य नागरिक को जानकारी नहीं दी जाती और हीला हवाली की जाती है। यह इस कानून की खुलेआम धज्जियां उड़ाना हैं। इस काम के लिये जिम्मेदार पर कोई कार्रवाई नहीं होती है। दोषी एवं अपने पद पर असंवैधानिक तरीके से अधिकारी पलाश श्रीवास्तव पर सख्त कार्रवाई की जाए। कई प्रकरणों का उल्लेख करते हुये ज्ञापन में कहा गया है कि इन घटनाओं से छावनी परिषद की छवि धूमिल हो रही है। ज्ञापन सौंपने वालों में कन्हैया तिवारी, रवि बैन, शैलेंद्र बारी, भवानी शंकर सतनामी, रवि शंकर वर्मा, संदीप सोनी, नितिन मोनू तिवारी, नंदकिशोर राजपूत, नंदू भैया, मनोज पासवान, अतुल कनौजिया, राकेश सोनकर, आशीष सोनकर, नीरज तिवारी, तरुण महावर, प्रशांत चौरसिया, राजदीप कौर, हिमांशु त्रिपाठी, ब्रह्मा चौधरी, शैलेंद्र राव पप्पू, नीलम, सरिता पटेल आदि शिवसैनिक उपस्थित थे। ज्ञापन की प्रति राजनाथ सिंह रक्षा मंत्री भारत सरकार, जीओसी इन सी, सेंट्रल कमांड लखनऊ एवं केंट सीओ सुब्रत पाल को भी प्रेषित की गई है।
केंट बोर्ड में आरटीआई कानून की उड़ाई जा रहीं धज्जियां
आपके विचार
पाठको की राय