बड़े महादेव मंदिर में लगाया जायेगा भव्य मेला : गोविंद सिंह राजपूत
- 24 अगस्त से शुरू होगा बड़े महादेव मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा समारोह
- कांग्रेस नेता दिलीप पटैल ने साथियों के साथ ली भाजपा की सदस्यता
भोपाल । जैसीनगर की बड़े महादेव मंदिर परिसर में भगवान भोलेनाथ की प्राण प्रतिष्ठा के संबंध में एक धर्म सभा का आयोजन किया गया इस धर्म सभा में राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत एवं जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत उपस्थित रहे। धर्म सभा को संबोधित करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत ने कहा कि सभी के सहयोग से बड़े महादेव मंदिर बनकर तैयार हो चुका है और सभी विद्वानों की सहमति से 24 अगस्त से 28 अगस्त तक विद्वान ब्राम्हणों के द्वारा प्राण प्रतिष्ठा का बड़ा भव्य आयोजन होगा। राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने अपने उद्धबोधन में कहा कि श्रावण माह में सभी की सहमति से महाशिवरात्रि के अवसर पर बड़े महादेव मंदिर परिसर प्रांगण में एक विशाल मेले का आयोजन होगा साथ ही बड़े महादेव मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होगी।
कांग्रेस नेता दिलीप पटैल ने साथियों के साथ ली भाजपा की सदस्यता :
कांग्रेस नेता दिलीप पटैल ने महादेव मंदिर में राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के समक्ष अपने साथियों के साथ भाजपा की सदस्यता ली। दिलीप पटैल पिछले 25 वर्षों से कांग्रेस में थे विकासखण्ड जैसीनगर के सेवा दल, युवक कांग्रेस तथा ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष जैसे विभिन्न पदों पर रह चुके हैं जिन्होंने अपने सभी कांग्रेस के साथियों के साथ भाजपा परिवार की सदस्यता लेते हुये कहा कि भाजपा विकास करने वाली पार्टी है भाजपा की रीति नीति में भेदभाव नहीं है। हम सभी साथी क्षेत्र के विकास के लिये भाजपा में आये है जो राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के साथ उनके विकास कार्यों में कदम से कदम मिलाकर चलेंगे। इस अवसर पर राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि हमारे पूर्व साथी दिलीप पटैल अगरिया आज भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुये है उनका भारतीय जनता पार्टी में स्वागत है। सुरखी विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस बिल्कुल शुन्य की स्थिति में है, 4-5 कांग्रेस के कार्यकर्ता बचे हुये है। कार्यक्रम के दौरान मंडल कार्यकारिणी के सदस्यों को मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने प्रमाण पत्र बांटे। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता एवं जनसमूह मौजूद था। इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष बृजेन्द्र सिंह ठाकुर, मंडल अध्यक्ष हरनाम सिंह ठाकुर, राजू बड़ौन्या, पप्पू तिवारी, पप्पू राय सीहोरा, डब्बू आठिया, भाजपा वरिष्ठ नेता साहब सिंह सहित सैकड़ों क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।