बिलासपुर : जगदलपुर के कोड़ेनार थाना क्षेत्र के ग्राम अलवा में सोमवार की शाम को घर से 100 मीटर दूर खेत में खेल रहे दो भाइयों में एक भाई की डबरा में डूबने से मौत हो गई। घटना की जानकारी पास की एक महिला ने परिजनों को दी। तब तक बच्चे की मौत हो चुकी थी। मामले के बारे में जानकारी देते हुए कोड़ेनार थाना प्रभारी संतोष सिंह ने बताया कि गांव अलवा निवासी लखमू पोडियामी का चार वर्षीय बेटा हाबिल अपने भाई नविस के साथ घर से 100 मीटर दूर मन्नू के खेत में बने डबरा के पास शाम करीब चार बजे के लगभग खेल रहे थे। अचानक से हाबिल डबरा में डूबने लगा, जिसके बाद साथ आया भाई नविस मौके से भाग कर अपने घर में चुपचाप बैठ गया। शाम करीब 5.30 बजे के लगभग गांव की एक महिला खेत की ओर से आ रही थी और उसने डबरा में हाबिल को डूबा हुआ देख परिजनों को सूचना दी। जिसके बाद उसे पानी से निकाल कर अस्पताल ले गए, लेकिन तब तक बच्चे की मौत हो गई थी।
पानी में डूबने से मासूम की हुई मौत....
आपके विचार
पाठको की राय