अहमदाबाद | विदेश मंत्री एस जयशंकर ने आज राज्यसभा चुनाव के लिए गुजरात में नामांकन पत्र दाखिल कर दिया| इस मौके पर गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल और प्रदेश भाजपा प्रमुख सीआर पाटील समेत अन्य नेता उपस्थित रहेगा| बता दें कि गुजरात में राज्यसभा की तीन सीटों पर चुनाव होना है, जिसमें सीट पर एस जयशंकर पर्चा दाखिल कर दिया है| भाजपा गुजरात से किन दो लोगों को राज्यसभा भेजेगी इस पर सस्पैंश बरकार है| वर्तमान में एस जयशंकर, जुगलजी ठाकोर और दिनेश अनावडिया राज्यसभा सांसद हैं| एस जयशंकर को रिपीट किए जाने की पहले से संभावना थी| लेकिन जगलजी ठाकोर और दिनेश अनावडिया के साथ पर भाजपा किसी राज्यसभा भेजती है यह जल्द ही सामने आएगा| भाजपा के उम्मीदवार के तौर पर एस जयशंकर ने आज 12.39 बजे के शुभ मुहूर्त में नामांकन दाखिल किया| पर्चार दाखिल करने के बाद एस जयशंकर ने मीडिया से बातचीत में कहा कि गुजरात से मुझे राज्यसभा में जाने का अवसर मिला वह मेरे लिए सौभाग्य की बात है| चार पहले मैं भाजपा की ओर से राज्यसभा गया था, जहां विदेश नीति से जुड़ने का मुझे अवसर मिला| अब भविष्य में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ओर से जो भी विकास कार्य और प्रगति होगी उसमें अपना पूरा योगदान दूंगा| उन्होंने कहा कि गुजरात को एक मॉडल स्टेट माना जाता है| भारत की अंतर्राष्ट्रीय ख्याति बढ़ी है| इस मौके पर एस जयशंकर ने भाजपा समेत समर्थकों के प्रति आभार व्यक्त किया| बता दें कि राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख 13 जुलाई है और आज 10 जुलाई को भाजपा की ओर से पहला नामांकन दाखिल किया गया है| भाजपा के अन्य दो उम्मीदवार कौन होंगे? इस पर फिलहाल सस्पैंश बना हुआ है| भाजपा चाहे जिसे उम्मीदवार बनाए तीनों को निर्विरोध जीतना तय है| क्योंकि पर्याप्त संख्याबल नहीं होने की वजह से कांग्रेस राज्यसभा चुनाव में उम्मीदवार उतारने से पहले ही इंकार कर चुकी है| 182 सीटों वाली गुजरात विधानसभा में भाजपा के 156 विधायक हैं| जबकि कांग्रेस के 17 और आम आदमी पार्टी के 5 विधायक हैं| ऐसे में विपक्ष के किसी उम्मीदवार के जीतने की कोई गुंजाईश नहीं है|
एस जयशंकर ने राज्यसभा चुनाव के लिए गुजरात में नामांकन दाखिल किया
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय