नई दिल्ली । हर साल की भांति इस वर्ष भी देवभूमि उत्तराखंड रुद्रपुर से 150 शिव भक्तों का जत्था श्री अमरनाथ जी यात्रा पर जा रहा है। इसका पहला पड़ाव नई दिल्ली में श्री सनातन धर्म मंदिर कर्बला लोधी कॉलोनी पर शिव चौकी एवं भजन का कार्यक्रम हुआ। इस मौके पर अजय भट्ट जी (रक्षा राज्य मंत्री भारत सरकार), श्याम जाजू जी (पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रभारी उत्तराखंड व दिल्ली), साध्वी स्वामी आराध्या सरस्वती (जम्मू), डॉ. राकेश मिश्र, प्रसिद्ध संगीतकार व गायक विजय बाफना की उपस्थिति में जीतेन्द्र कुमार जीतू ने सभी का अंगवस्त्र पहनाकर स्वागत किया। यात्रा संयोजक श्री चड्डा ने स्वागत कर यात्रा की जानकारियों से अवगत कराया। सभी ने प्रसाद ग्रहण कर यात्रा प्रारंभ की। पंकज जैन वरिष्ठ कार्यकर्ता ने संचालन किया। आभार जितेन्द्र कुमार जीतू ने आभार व्यक्त किया।
रुद्रपुर से 150 शिव भक्तों का जत्था रवाना
आपके विचार
पाठको की राय