बिजली पर बवाल, मंत्री को पता नहीं:ऊर्जा मंत्री बोले- कैबिनेट में बिजली की दर बढ़ाने का प्रस्ताव नहीं, मैं तो आपसे ही सुन रहा हूं

इंदौर पहुंचे मंत्री तोमर ने मंत्री सिलावट के घर पहुंचकर मुलाकात की।

प्रदेश में बिजली दर में बढ़ोतरी हो रही है? नहीं ऐसा कोई प्रस्ताव तो अभी कैबिनेट में नहीं आया है, मैं तो आपके से ही सुन रहा हूं। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि नकली शराब से बचना है, तो प्रदेश में शराब दुकानों की संख्या बढ़ा दी जाए। वहीं, उमा भारती ने सोशल मीडिया पर कहा है कि जहां-जहां भाजपा सरकार है, वहां सरकार को शराबबंदी की ओर आगे बढ़ना चाहिए?... अभी मैंने आपसे ही सुना है, इसलिए मेरा इस पर टिप्पणी करने का औचित्य नहीं।

कुछ ऐसे जवाब गुरुवार को जावरा कंपाउंड स्थित भाजपा कार्यालय में ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने मीडिया के सवालों पर दिए। इस दाैरान इंदाैर में राशन घाेटाले से लेकर बिजली कंपनी के निजीकरण काे लेकर भी बात की।

इस बार जोर से लगेगा 'करंट':MP में उपचुनाव जीतते ही राहत का पिटारा बंद, आयकर देते हैं तो 100 यूनिट का बिजली बिल 100 नहीं अब 600 का आएगा

मंत्री तोमर ने कहा कि खपत बढ़ेगी तो बिजली महंगी होगी।

यह बोले मंत्री तोमर...

बिजली सब्सिडी पर : देश में मध्यप्रदेश पहला प्रदेश है, जो कि सब्सिडी की राशि किसानों के खाते में डालने का प्रयोग कर रहा है। यदि यह प्रयोग सफल रहता है, तो उसका पूरे प्रदेश में विस्तार किया जाएगा।
बिजली कंपनी के निजीकरण पर : अभी ऐसी सोच नहीं है, लेकिन जनहित में जो भी फैसला होगा, वह सर्वसम्मति से ही लिया जाएगा।
राशन घोटाला: दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई है। कुछ दिन पहले जो लोग कहते थे कि भाजपा के लोग माल डकार रहे हैं, अब उनके सामने सच आ गया है। ऐसी घटनाओं पर हमारी सरकार सख्त कार्रवाई जारी रखेगी।
ई व्हीकल : सौर ऊर्जा सस्ती है। जो चीज सस्ती मिलेगी, उस पर जरूर विचार किया जाएगा।
सस्ती बिजली : हम दिल्ली से सस्ती बिजली बिजली प्रदेश में दे रहे हैं। दिल्ली में कोई किसान है क्या। किसानों के बिजली का एक रुपए में 92 पैसे सरकार देती है, जबकि 8 पैसे किसान से लेती है। साढ़े 14 हजार करोड़ की सब्सिडी हम दे रहे हैं। आमजन को साढ़े 4 हजार करोड़ की सब्सिडी दे रहे हैं। हम 92 लाख उपभोक्ता को 100 यूनिट बिजली 100 रुपए में दे रहे हैं। एक उपभोक्ता पर करीब 459 रुपए की सब्सिडी देते हैं।
आयकर दाता को छूट से बाहर करने पर : जो आयकर दाता है, चाहे वह राजनेता हो, अधिकारी हो या फिर अन्य कोई हो, जिसे सब्सिडी की जरूरत नहीं है, तो फिर उन्हें क्यों दी जाए। कई लोग खुद नहीं चाहते। ऐसे में हमने आयकर दाता को 100 यूनिट 100 में वाली स्कीम से बाहर निकाला है। ऐसे में अब करीब 6 लाख उपभोक्ता प्रभावित होगा। करीब 350 रुपए बचेगा। यह पैसा जनता के उपयोग में आएगा।
6 फीसदी बिजली महंगी करने का प्रस्ताव : ऐसा कुछ मेरे संज्ञान में तो नहीं है, लेकिन यदि खर्च बढ़ेंगे, तो बिजली महंगी होगी। यदि खर्चे कम होंगे, तो बिजली सस्ती होगी। हमारी कोशिश है कि खर्च कम से कम हो। इससे आमजन को सस्ती बिजली मिले।
 

सबसे पहले सिलावट से मिलने पहुंचे

मंत्री तुलसी सिलावट और ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर बुधवार को इंदौर में काफी गर्मी जोशी से मिले। मंत्री तोमर सुबह इंदौर पहुंचे और जल संसाधन मंत्री सिलावट के जानकी नगर स्थित आवास पर पहुंचे। मंत्री सिलावट ने माला पहनाकर वेलकम किया। इस पर तोमर ने भी वही माला अपने गले से निकालकर सिलावट के गले में डाल दी। दोनाें मंत्री एक-दूसरे से गले मिले। इस दौरान मंत्री सिलावट ने सांवेर सहित इंदौर जिले में बिजली कंपनी की विभिन्न परिस्थितियों से उन्हें अवगत कराया।