शिमला । हिमाचल प्रदेश में पिछले चौबीस घंटों की बारिश ने जनजीवन बुरी तरह से अस्तव्यसत कर दिया है। बारिश के कारण यहां पर तीन लोग अपनी जान गंवा चुके हैं, जबकि भूस्खलन में फंसे हुए तीस कॉलेज छात्रों को रातभर चले रैस्क्यू में बाहर निकला गया। प्रदेश में मौसम विभाग के रेड अलर्ट के बाद अब नुकसान की खबरें देखने को मिल रही है। मिली जानकारी के अनुसार पंडोह में ब्यास नदी का पानी घर और बाजार में घुस गया है। चंडीगड़ मनाली हाईवे मंडी से लेकर मनाली तक जगह जगह लैंड स्लाइड के चलते बंद हो गया है। वहीं, सोलन में कालका-शिमला ट्रेक पर ट्रेनों की आवाजाही थम गई है। हिमाचल में पिछले 24 घंटे की बारिश में 3 लोगों की मौत हुई है, जबकि 3 नेशनल हाईवे बंद हैं। इसके साथ जगह-जगह लैंड स्लाइड से 250 से ज्यादा सड़कें बंद हो गई है। लाहौल-स्पीति के समदो काजा ग्रांफू मार्ग पर फ्लैश फ्लड के बाद ग्रांफू और छोटा दर्रा के बीच दो ट्रेवलर में कालेज के 30 बच्चे फंस गए, इन्हें रातभर चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद सुरक्षित निकाला गया।
इधर मंडी-पंडोह एनएच पर छह मील के पास लैंड स्लाइड से सड़क बंद हो गई। कुल्लू के अखाड़ा बाजार में ब्यास नदी का वाटर लेवल रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है। कुल्लू और मंडी शहर में भी ब्यास खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। प्रदेश का औद्योगिक क्षेत्र बद्दी भी जलमग्न हो गया है, इससे मशीनों को भारी नुकसान बताया जा रहा है। कई जगह रात से ही बिजली गुल है और सड़कें बंद पड़ी है। इधर जहां मैदानी क्षेत्र जलमन्न हो गए है, वहीं पहाड़ों पर लैंड स्लाइड से स्थिति अत्यधिक चिंताजनक बनी हुई है। लाहौल के जुंडा नाला और तेलिंग नाला में बाढ़ के बाद मनाली-लेह सड़क बंद हो गई है। कुल्लू के राहनीनाला में लैंड स्लाइड के बाद रोहतांग सड़क भी बंद है। हैरिटेज रेलवे ट्रेक पर शिमला से कालका जा रही मोटर रेल कार कोटी के समीप डिरेल हो गई। गनीमत यह रही कि इससे किसी को चोट नहीं आई।
जानकारी के अनुसार आज भी कालका शिमला रेल लाइन पर ट्रनों की आवाजाही बंद है। ऊना रेलवे स्टेशन से कुछ दूरी पर रेलवे ट्रेक की विद्युत लाइन पर पेड़ गिरा और आग लग गई। जबकि शिमला के ढिंगू मंदिर को जोड़ने वाली सड़क पर भारी लैंड स्लाइड हुआ है। चम्बा के सरोथा नाला में भूस्खलन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। प्रशासन द्वारा मृतक के परिजनों को 10 हजार की फौरी राहत दी गई है। देर रात यह हादसा हुआ है। श्रीखंड महादेव यात्रा के दौरान एक श्रद्धालु की मौत हुई है, जबकि दो अन्य लापता हैं। ये सभी ग्लेशियर से फिसल गए थे। इसी तरह कुल्लू के लंका बेकर में एक मकान गिरा है और महिला की मौत हो गई है। इस तरह से हिमाचन में बारिश से सब कुछ तहसनहस हो गया है। मंडी जिला में पिछले कल से जारी बारिश का दौर अब कहर बनकर टूट रहा है।
बेलगाम हुई बारिश, अब तक तीन की मौत रैस्क्यू कर 30 छत्रों को निकाला
आपके विचार
पाठको की राय