भोपाल। राजधानी भोपाल के मुख्य रेलवे स्टेशन पर मुसाफिरो के सामान के चोरी की वारदाते लगातार सामने आ रही है। अज्ञात बदमाशो ने अलग-अलग प्लेटफार्म पर चार वारदातों को अंजाम देते हुए कीमती माल उड़ा दिया। जानकारी के अनुसार अंबेडकर वार्ड सिवनी में रहने वाली 24 वर्षीय प्रियंका यादव ने जीआरपी भोपाल को लिखित शिकायत करते हुए बताया की बीती 7 जुलाई को वह छात्रा है, और इंदौर-भोपाल एक्सप्रेस से इंदौर से भोपाल पीएनएसटी का पेपर देने आई थीं। भोपाल आने के बाद वह रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म क्रमांक-6 के मुसाफिर खाना के बाथरूम में फ्रेश होने चली गई। उन्होने अपना सामान बाथरूम के बाहर रखा और बाथरूम अटेंडर से बैग का ध्यान रखने का कहा था। जब वह बाथरूम से बाहर आई तो उनका छोटा बैग गायब था। चोरी गये बैग में दो मोबाइल फोन सहित जरूरी दस्तावेज रखे थे। वहीं चित्रांश नगर टीकमगढ़ निवासी अविकल श्रीवास्तव (24) ने अपनी शिकायत में बताया कि बीती 7 जुलाई को वो टीकमगढ़ से भोपाल महामना ट्रेन से आए थे। प्लेटफार्म नंबर-5 पर उतरकर वह सीढियों से चढकर जा रहे थे। उसी दौरान किसी अज्ञात बदमाश ने उनकी पेंट की जेब में रखे 15 हजार कीमत के मोबाइल फोन पर हाथ साफ कर दिया। रेलवे पुलिस के मुताबिक ग्राम ऐरा थाना जाखलोन जिला ललितपुर यूपी निवासी अर्जुन पटेल (28) अपने भाई जान पटेल के साथ 7 जुलाई को ट्रेन से इंदौर से भोपाल आए थे। उन्हें ललितपुर जाना था। दोनों भाई रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म क्रमांक-2 पर ट्रेन श्रीधाम के इंतजार में बैठे थे। उसी दौरान उनकी नींद लग गई। नींद खुलने पर देखा तो उनके लोअर की जेब में रखा मोबाइल गायब था। इसी तरह ग्राम कोलिया थाना मुल्ताई जिला बैतूल के रहने वाले हेमंत वागद्रे (18) 7 जुलाई को मुल्ताई से भोपाल आए थे। अगले दिन उन्हें भोपाल से उज्जैन जाना था। वह ट्रेन के इंतजार में रेलवे स्टेशन भोपाल पर प्लेटफार्म नंबर-1 पर बैठे थे। उसी दौरान उनकी नींद लग गई, नींद खुलने पर देखा तो पेंट की जेब में रखा मोबाइल चोरी हो चुका था। रेलवे पुलिस ने सभी मामलो में अज्ञात आरोपियो के खिलाफ प्ररकण दर्ज कर उनकी सुरागशी के प्रयास शुरु कर दिये है।
प्लेटफॉर्म पर लगातार बढ़ रही है मुसाफिरो के सामान चोरी की वारदातें
आपके विचार
पाठको की राय