भोपाल। कटारा हिल्स थाना इलाके में स्थित पार्थ सिटी कालोनी के पास बने टपरे में नवविवाहिता के साथ कबाड़ा बीनने वाले आरोपी द्वारा दुष्कर्म किये जाने का मामला सामने आया है। थाना पुलिस के अनुसार 21 वर्षीय महिला ने शिकायत करते हुए बताया कि उसकी शादी कुछ माह पहले ही हुई है, और वह डिंडौरी से अपने पति के साथ भोपाल आई थी। उसका पति मेहनत-मजदूरी करता है। पार्थ सिटी कालोनी के पास खाली जगह पर दो कमरों का टपरा बनाकर महिला अपने पति के साथ रह रही थी। शनिवार को महिला का पति अपने काम पर चला गयाथा। इस दौरान पीड़ीता घर पर अकेली थी। उसी दौरान कबाड़ बीनने का काम करने वाला आरोपी सुनील उसके घर के पास आया और उसे अकेला पाकर जर्बदस्ती घर में घुस आया। आरोपी ने उसे मारने की धमकी देते हुए दुष्कर्म किया और घटना के बारे में किसी को कुछ भी बताने पर जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया। बाद में महिला ने पति के घर लौटने पर उसे आरोपी की सारी करतूत बताई। पति उसे लेकर थाने पहुंचा जहॉ पुलिस ने आरोपी के खिलाफ बलात्कार का मामला कायम कर उसकी गिरफ्तारी के प्रयास शुरु कर दिये है। अधिकारियो के अनुसार पुलिस की टीमें सूचनाओ के आधार पर आरोपी की कटारा हिल्स और गांधीनगर इलाके में तलाश कर रही है। बताया गया है कि आरोपी अक्सर पीड़ीता के घर के आसपास आता रहता था, और उसकी महिला के पति से पहचान भी थी।
कबाड़ा बीनने वाले परिचित ने नवविवाहिता को अकेला देख घर में घुसकर किया दुष्कर्म
आपके विचार
पाठको की राय