करेली । स्वच्छता को लेकर शहर वासियों में जागरूकता बढ़ गई है। दरअसल 25 से 50 हजार की आबादी वाली श्रेणी के स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 में करेली शहर फीडबैक को लेकर भारत देश में दूसरे एवं मध्य प्रदेश में पहले पायदान पर पहुंच गया है। अभी तक 30 हजार मोबाइल नंबर ने स्वच्छता फीडबैक दिया है। नगर पालिका सीएमओ श्रीमती स्नेहा मिश्रा ने बताया कि स्वच्छता सर्वेक्षण में फीडबैक को लेकर नगर पालिका प्रशासन द्वारा लोगों को जागरूक करने का काम किया जा रहा है। इसके लिए नपा कमब शहर के मुख्य बाजार क्षेत्रों में और वाडों में घर-घर पहुंचकर लोगों से बात कर फीडबैक की जानकारी दे रहे हैं। इसके साथ ही सोशल मीडिया के माध्यमों से भी नपा कर्मियों द्वारा शहर के लोगों को स्वच्छता फीडबैक के लिए जागरूक किया जा रहा है। अभी तक शहर से मिले फीडबैक के अनुसार प्रदेश में पहली पायदान पर करेली नगरपालिका बनी हुई है। जो शहर के लिए गौरव की बात है।
छात्राओं को किया जागरूक
स्वच्छ सर्वेक्षण सिटीजन फीडबैक में 50 हजार तक की जनसंख्या वाले शहरो में पूरे भारत में करेली ने नम्बर 2 स्थान प्राप्त किया है। सिटीजन फीडबैक में स्थान कायम रखने व स्वच्छता के प्रति जागरुक करने, आज नगर की शासकीय कन्या शाला में मुख्य नगर पालिका अधिकारी द्वारा स्वच्छता को लेकर संदेश दिया गया। करेली शहर की आबादी करीब 36 हजार है अनेक लोगों ने स्वच्छता सर्वेक्षण में अपना फीडबैक दर्ज कराया है। बता दें कि स्वच्छता फीडबैक में पिछले साल शहर की रैंक 174 पर थीं। लेकिन इस बार शहरवासी स्वच्छता के प्रति जागरूक है और स्वच्छता के प्रति अपना फीडबैक लगातार दे रहे हैं। स्वच्छ भारत सर्वेक्षण 2021 के अंतर्गत नगर पालिका करेली को बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है जिसके अंतर्गत 20 से 50 हजार वाले शहरों की सूची में भारत देश में तीसरे नंबर पर और मध्य प्रदेश में पहले नंबर पर कामयाबी हासिल हुई है हालांकि यह रैंक लगातार लोगों के वोटिंग यानि की सिटीजन फीडबैक के आधार पर तय हुई है जिसमें सुधार और स्थिरता हो सकती है।
शहरवासी ऐसे दें अपना फीडबैक
फीडबैक देने के लिए लोग अपने मोबाइल से 1969 पर कॉल करें या एसएस 2021 पोर्टल पर ओटीपी के माध्यम से और वोट फॉर योर सिटी एप के माध्यम से अपना फीडबैक दर्ज करा सकते है। पालिका सब इंजीनियर सैव्या श्रीवास्तव व सफाई दरोगा राजकुमार बुंदेलिया ने बताया कि स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 की प्रतियोगिता में शहर के लोगों से 8 सवाल पूछे जा रहे हैं। जिसमें पहला सवाल- क्या आप जानते है कि आपका शहर स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 में भाग ले रहा है। दूसरा- क्या आप स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 में अपने शहर की रैंक जानते है। तीसरा- आप अपने शहर को अपने आसपास क्षेत्र की स्वच्छता के आधार पर कितने अंक देना चाहते हैं। चौथा- आप अपने शहर के व्यवसायिक और सार्वजनिक क्षेत्रों की स्वच्छता पर कितने अंक देना चाहेंगे। पांचवां- क्या आपको हमेशा सूखे और गीले कचरे को अलग-अलग देने के लिए कहा जाता है। छटवां- आप अपने शहर के सार्वजनिक या सामुदायिक शौचालय और मूत्रालय के स्वच्छता स्तर पर अपने शहर को कितने अंक देना चाहेंगे। सातवां- क्या आप गूगल पर निकटतम सार्वजनिक शौचालय खोज सकते हैं। आठवां- जानकारी है कि आपके शहर में स्वच्छता एप संबधित शिकायत का निराकरण किया जा रहा है।
सफाई मित्र व जागरूकजनों की सहभागिता
स्वच्छ भारत सर्वेक्षण अंतर्गत आबादी अनुसार अलग.अलग कैटेगरी बनाई गई हैं जिसके अंतर्गत नगरपालिका करेली को 25 से 50 हजार की आबादी वाले शहर में यह बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है जिसमें नगर पालिका के सफाई मित्र के साथ-साथ जागरूक नागरिकों का सहयोग मिला था। करेली नगर पालिका द्वारा जिला और सूखा कचरा का पृथक्करण करके जैविक खाद भी बनाई जा रही है जो वर्तमान स्थिति में जिले में प्रथम पायदान पर रखती है। 20 जनवरी तक की जारी सूची में 25 से 50 हजार की आबादी वाले शहर में देश के पहले पायदान पर उत्तर प्रदेश के महाराजगंज दूसरे नम्बर पर मध्य प्रदेश से करेली शहर अभी है यह फीडबैक 31 जनवरी तक होना है वहीं प्रदेश में करेली नगर को पहले स्थान की उपलब्धि हासिल हुई है।
पेटिंग और पार्के का हुआ उन्नयन
नगर पालिका प्रशासन द्वारा लगातार शहर की गलियों और मुख्य सड़कों को साफ स्वच्छ बनाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं जिसके अंतर्गत करेली के पार्के का उन्नयन ओपन जिम की सौगात और सफाई का विशेष ध्यान दिया गया है वर्तमान में नगर के 1 दर्जन से अधिक सार्वजनिक शौचालयों का रंग रोगन और पुताई का कार्य किया गया है शासकीय कार्यालयों की दीवारों पर पेंटिंग और विभिन्न कला.तियां उकेरी गई हैं जगह.जगह डस्टबिन रखकर लोगों को सफाई के लिए लगातर समझाइस भी दी जा रही है।
जागरूक करने बनाई लघु फ़िल्म
लोगों को जागरूक करने के लिए नगर पालिका करेली हर संभव प्रयास कर रही है जिसके अंतर्गत एक 8 मिनट की शॉर्ट फिल्म भी बनाई गई है जिसमें स्वच्छता को जागरूक करने के लिए अच्छा संदेश दिया गया है। इस लघु फिल्में करेली नगर के कलाकारों के साथ शहर के ही स्थानों पर फिल्म को शूट किया गया है। जिसकी काफी सराहना भी हुई है। इस शॉर्ट फिल्म को करेली के सीताराम मॉल में एसडीएम राधेश्याम बघेल, नगर निरीक्षक अनिल सिंघई, जनपद पंचायत सीईओ प्रबल अरजरिया सहित स्कूली शिक्षकों जागरूक लोगों की मौजूदगी में दिखाई दी गई थी।
मप्र में पहले व भारत में दूसरे पायदान पर करेली
आपके विचार
पाठको की राय