भोपाल : भू-जल संकट से प्रभावित सागर संभाग के 6 जिलों के 9 विकासखंडों की 672 ग्राम पंचायतों में अटल भू-जल योजना के तहत जनभागीदारी से भू-जल स्तर को बढ़ाने के लिए ग्राम स्तरीय जल सुरक्षा योजना के तहत मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद ने एक कार्ययोजना तैयार करेगी। इस पंच वर्षीय कार्ययोजना के अंतर्गत सागर, पथरिया, छतरपुर, नौगांव, राजनगर, बल्देवगढ़, पलेरा, अजयगढ़ एवं निवाडी के विकासखंडों के लिए 11 करोड़ 25 लाख की राशि स्वीकृत की गई है। इस योजना का क्रियान्वयन भारत सरकार एवं राज्य सरकार की प्रचलित योजनाओं मनरेगा, पीएमकेएसवाय, बुन्देलखंड पैकेज एवं आईडब्ल्यूएमपी आदि के तहत किया जाएगा।

परिषद के महानिदेशक श्री बी.आर. नायडू ने कहा कि परिषद द्वारा ग्राम स्तर पर स्वैच्छिक संगठनों एवं सामुदायिक नेतृत्व का नेटवर्क निर्मित किया गया है। इस नेटवर्क के माध्यम से अटल भूजल परियोजना का कार्य प्रभावी रूप से किया जा सकेगा।

परिषद के उपनिदेशक श्री अमिताभ श्रीवास्तव द्वारा बताया गया कि स्टेट प्रोजेक्ट मैनेजमेंट यूनिट अटल भू-जल योजना एवं म.प्र.जन अभियान परिषद के मध्य समझौता हस्ताक्षरित हुआ है। परिषद के उपाध्यक्ष श्री विभाष उपाध्याय ने कहा कि सतही एवं भूजल की कमी से निकट भविष्य में उत्पन्न होने वाली विषम स्थिति से निपटने के लिए समय रहते इस दिशा में कार्य किया जाना आवश्यक है।

ज्ञापन हस्ताक्षर के समय अटल भू-जल योजना के प्रोजेक्ट डायरेक्टर डा. जितेन्द्र जैन, जन अभियान परिषद के महानिदेशक श्री बी.आर. नायडू, उपनिदेशक परिषद श्री अभिताभ श्रीवास्तव, कार्यपालक निदेशक डा. धीरेन्द्र कुमार पाण्डे, परिषद के उपाध्यक्ष श्री विभाष उपाध्याय, डा. प्रियंका दुबे, डा. सुनीता गुप्ता सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।