बैंकाक । थाईलैंड में एक अजीब घटना हुई, जब परिवार महिला को दफनाने के लिए कब्रिस्तान ले जा रहा था, और वह जिंदा हो गई। मिली जानकारी के अनुसार एक महिला की मौत के बाद उसे लेकर जब अंतिम संस्कार के लिए लोग जा रहे थे, तभी महिला बीच रास्ते में अचानक ज़िंदा हो गई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये घटना एक 49 साल की महिला चातापोर्न स्रिफोनला के साथ घटी। बताया जा रहा है कि महिला की सांस नहीं चल रही थी और डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था। उसे लेकर लोग अंतिम संस्कार के लिए जा रहे थे, तभी रास्ते में महिला ज़िंदा हो गई और वहां मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई क्योंकि किसी को भी ऐसी स्थिति की उम्मीद बिल्कुल नहीं थी। ये घटना थाईलैंड के उडोन थानी प्रोविंस में 29 जून को घटी। पैरामेडिक्स को लगा कि महिला की सांसें बंद हो चुकी हैं और वो अब अपनी जान गंवा चुकी है। चूंकि महिला को पहले से लिवर कैंसर था और डॉक्टरों ने पहले ही उसके बचने के चांस काफी कम बताए थे, ऐसे में उसकी मां को भी लगा कि बेटी की मौत हो चुकी है। लोगों को दुख था कि महिला आखिरी वक्त अपने परिवार के साथ जीना चाहती थी लेकिन उसकी मौत रास्ते में ही हो गई. उसके अंतिम संस्कार का इंतज़ाम किया गया और एक गाड़ी में उसके शव को लेकर यात्रा शुरू हुई।
रास्ते में थोड़ी देर बाद ही महिला ने अपनी आंखें खोल दीं और गाड़ी में मौजूद लोगों की सिट्टी-पिट्टी गुम हो गई। अंतिम संस्कार के लिए जा रहे लोग तो डर गए लेकिन महिला के माता-पिता इस चमत्कार पर बेहद खुश थे। उनका मानना था कि उनकी बेटी अपने बच्चों के लिए वापस आ गई है और ये गुड न्यूज़ उन्होंने सभी को बताई। उसे जल्दबाज़ी में अस्पताल में भर्ती कराया गया और वो अब भी डॉक्टरों की निगरानी में है।
कब्रिस्तान दफनाने जा रहा परिवार चौंका, महिला हुई जिंदा
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय