पति की जगह पत्नी का ट्रांसफर:अमिताभ बच्चन का आग्रह MP के अफसरों ने माना; तबादला कर पत्नी को भिजवा दिया मंदसौर; अब भी मायूस हैं कि माता-पिता से हो गए दूर

नौकरी अलग-अलग होने से विवेक अपनी पत्नी प्रीति से तीन साल से ज्यादा समय से अलग रह रहे हैं।

KBC में 25 लाख जीतने वाले कांस्टेबल चाहते थे ग्वालियर तबादला, अफसरों ने पत्नी का तबादला कर ग्वालियर से भिजवा दिया मंदसौर
बोले- घर में माता-पिता, दादा-दादी उम्रदराज हैं, हम दोनों 600 किलोमीटर दूर हो गए जिससे परेशानी बढ़ जाएगी

मैं यहां तू वहां.. जिंदगी है कहां...फिल्म बागबान का यह गाना वैसे तो अभिनेता अमिताभ बच्चन और हेमा मालिनी पर फिल्माया गया था। हालांकि यह महज फिल्म थी, लेकिन हकीकत में तीन साल से ऐसी दूरी को जी रहे थे मंदसौर में पदस्थ ट्रैफिक कांस्टेबल विवेक परमार और ग्वालियर में पदस्थ उनकी पत्नी प्रीति। कुछ दिनों पहले कौन बनेगा करोड़पति में पहुंचे विवेक की कहानी जब बिग बी ने सुनीं तो उनसे रहा नहीं गया और उन्होंने भी पुलिस और शासन से दोनों पति-पत्नी का एक जगह पर स्थानांतरण करने का आग्रह किया। इस आग्रह का असर मंगलवार को देखने को मिला, जब विवेक की पत्नी का तबादला मंदसौर कर दिया गया। पति-पत्नी साथ तो रहना चाहते हैं, लेकिन विवेक अपना तबादला ग्वालियर चाहते थे लेकिन उनकी जगह पत्नी को ट्रांसफर कर मंदसौर ला दिया गया। उनकी जगह पत्नी के तबादले से विवेक मायूस हैं। क्योंकि ग्वालियर से राजस्थान उनके घर के बीच की दूरी कम हो जाती।

विवेक ने 9 सवालों के जवाब देते हुए 25 लाख रुपए जीते थे।

तबादले के बाद दैनिक भास्कर से चर्चा करते हुए विवेक ने बताया कि 5 जनवरी को पत्नी को ग्वालियर जबकि मुझे मंदसौर में मिलने के लिए हमारे उच्च अधिकारी ने बुलाया था। उन्होंने जब मुझसे तबादले के बारे में पूछा तो मैंने कहा था कि मेरा तबादला ग्वालियर कर दिया जाए। यही बात पत्नी ने भी ग्वालियर में कही थी। पत्नी के तबादले को लेकर हमने कहा था कि उनका तबादला हम मंदसौर नहीं चाहते हैं। अधिकारियों से मिलने के बाद मुझे पूरी उम्मीद थी कि कुछ दिन में मेरा तबादला ग्वालियर हो जाएगा।

पत्नी के तबादले के बाद भी खुशी की जगह मायूस विवेक से जब इसकी वजह पूछी गई तो उन्होंने कहा कि मेरे परिवार में माता-पिता, दादा और दादी हैं। सभी उम्रदराज हैं। मेरा परिवार धौलपुर राजस्थान में रहता है, जबकि पत्नी मुरैना की रहने वाली है। ग्वालियर से मुरैना 25 किलोमीटर, जबकि धौलपुर 70 से 80 किमी दूर है। ऐसे में जब भी कभी कोई समस्या होती है तो पत्नी ग्वालियर से वहां पहुंच जाती हैं। पत्नी का तबादला मंदसौर होने से हम दोनों ही अपने घर से करीब 600 किमी दूर हो जाएंगे। ऐसे में हमारे लिए समस्या और बढ़ जाएगी।

ऐसे हुआ था दूर रहने का खुलासा

कौन बनेगा करोड़पति के लिए विवेक परमार ने मई में एप के भागीदारी की थी। रेंडमली सिलेक्ट होने के बाद उनका एक टेस्ट और फिर वीडियो शूट हुआ। वीडियो शूटिंग के दौरान जब टीम मंदसौर पहुंची और विवेक के परिवार के बारे में पूछा तो पता चला कि वे अपनी पत्नी से दूर यहां रह रहे हैं। जबकि दोनों एक ही विभाग में हैं। वे मंदसौर में जबकि बतौर कांस्टेबल प्रीति ग्वालियर के इंद्रगंज थाने में पदस्थ हैं। इसके बाद केबीसी की टीम ग्वालियर पहुंची और प्रीति से बात की। वीडियो जब केसीबी में प्रसारित हुआ तो हॉट सीट पर बैठे विवेक से बिग बी ने पूछा कितने साल से पुलिस में हैं। इस पर विवेक ने कहा कि दोनों साढ़े तीन साल से ड्यूटी पर हैं। इस दूरी को लेकर अमिताभ बच्चन ने कहा था कि एक ही विभाग में हैं दाेनों। मिलन करवा दीजिए इनका, क्या जाता है आपका। विवेक ने यहां से 9 सवालों के सही जवाब देकर 25 लाख रुपए की राशि जीती थी। पति-पत्नी के अलग रहने की जानकारी मिलने पर मंदसौर विधायक यशपाल सिसौदिया ने भी सीएम शिवराज सिंह को ट्वीट कर विवेक और उनकी पत्नी को एक साथ पोस्टेड करने की मांग की थी।

पत्नी के साथ केबीसी के मंच पर पहुंचे थे विवेक।

मंदसाैर में जगह हाेने पर तबादला

प्रीति के मंदसौर में हुए तबादले के बाद विवेक की नाखुशी को लेकर जब मंदसौर एसपी सिद्धार्थ चौधरी से बात की गई तो उनका कहना था कि उन्होंने एक जगह पोस्टिंग की मांग की थी। ग्वालियर और इंदौर दोनों ही जगह पर रिक्त स्थान देखा गया। मंदसौर में जगह होने पर शायद उनका तबादला यहां किया गया है।

विधायक बाेले- समाधान की जगह समस्या और बढ़ा दी

तबादला आदेश के बाद मंदसाैर विधायक ने साेशल मीडिया के जरिए लिखा - आदरणीय श्री Amitabh Bachchan जी के आग्रह पर Dgp मध्यप्रदेश द्वारा समस्या के समाधान की पहल की गई, इस हेतु आपका धन्यवाद, किंतु समाधान की बजाए समस्या बढ़ गई है।
दोनों एक जगह तो आ गए, पर दोनों के बुजुर्गों की परेशानियां बढ़ जाएगी। अतः आदेश संशोधित कर आरक्षक को मंदसौर से स्थानांतरित करने के आदेश प्रदान करें।