ग्वालियर में भवन निर्माण की अनुमति के लिए 10 हजार रुपये रिश्वत लेते एक निगम कर्मचारी को ग्वालियर लोकायुक्त की टीम द्वारा मंगलवार को रंगे हाथों पकड़ा गया है। उसके बाद लोकायुक्त की टीम आरोपी निगम कर्मी को गोले का मंदिर थाने लेकर पहुंची और जरूरी कानूनी कार्रवाई की गई। डीडी नगर निवासी पूर्व सैनिक की शिकायत पर लोकायुक्त ने यह कार्रवाई की है।
ग्वालियर के डीडी नगर इलाके में रहने वाले राकेश सिंह सिकरवार भूतपूर्व सैनिक हैं। उनका डीडी नगर में प्लॉट भी है और अपने प्लॉट पर भवन निर्माण की अनुमति के लिए उन्होंने नगर निगम के जोन क्रमांक आठ में आवेदन किया था। जहां अधिकारी उत्पल सिंह द्वारा 30 हजार रिश्वत की डिमांड की गई थी। बाद में 15 हजार में सौदा तय हुआ था, जिसके लिए पांच हजार का भुगतान पूर्व में कर दिया गया था और बाकी के 10 हजार के लिए राकेश सिंह को गोले का मंदिर चौराहे पर बुलाया गया था।