क्रिकेट के महाकुंभ यानी विश्व कप 2023 का आगाज 5 अक्टूबर से होगा, जिसका फाइनल मैच 19 नवंबर को खेला जाएगा। ये टूर्नामेंट भारतीय टीम के कई खिलाड़ियों के लिए काफी अहम होने वाला है, ऐसा इसलिए क्योंकि इस इवेंट से कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली जैसे स्टार प्लेयर्स का भविष्य साफ होगा। हाल ही में इनसाइड स्पोर्ट्स से बात करते हुए बीसीसीआई (BCCI) के एक अधिकारी ने बताया कि चीफ सेलेक्टर का काम खिलाड़ियों से उनकी भविष्य की योजनाओं पर बात करना भी होता है। बता दें कि इस वक्त बीसीसीआई के नए चीफ सेलेक्टर की रेस में अजीत अंगरकर का नाम सबसे आगे है। ऐसे में अगर अजीत को चेतन शर्मा की जगह सेलेक्टर बनाया जाता है तो ये कहना गलत नहीं की कई सीनियर खिलाड़ियों का करियर खतरे में नजर आ सकता है।
World Cup 2023 के बाद तय होगा रोहित-कोहली का भविष्य
दरअसल, विश्व कप 2023 में भारतीय टीम अपना अभियान 8 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करेगी। इस साल भारत की मेजबानी में ये टूर्नामेंट खेला जाना है, जिसमें कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली पर सभी की निगाहें रहने वाली है। जहां विराट कोहली अपनी पुरानी फॉर्म में लौट चुके है तो रोहित शर्मा आउट ऑफ फॉर्म में चल रहे है। ऐसे में विश्व कप में उन्हें अपनी फॉर्म में वापस आने की काफी जरूरत है, सिर्फ टूर्नामेंट जीतने के लिए नहीं, बल्कि अपने करियर को बचाने के लिए भी हिटमैन को अच्छी फॉर्म की जरूरत होगी। विराट कोहली 34 साल के हो चुके हैं तो रोहित शर्मा की उम्र 36 हो गई है। ऐसे में खिलाड़ियों की बढ़ती उम्र के चलते उनके करियर को लेकर लगातार सवाल उठाए जा रहे है। इस बीच बीसीसीआई के एक सीनियर अधिकारी ने ये बताया है कि एक चीफ सेलेक्टर की जॉब ये होती है कि वह खिलाड़ियों से उनके फ्यूचर को लेकर बातचीत करें। रोहित शर्मा और विराट कोहली भी इससे दूर नहीं है। हम चाहते है कि हमारे खिलाड़ी ज्यादा से ज्यादा लंबे समय तक क्रिकेट खेले, लेकिन हर खिलाड़ी को अपना शेड्यूल के हिसाब से चलना होता है। तीनों फॉर्मेंटों के खेलने के अलावा आईपीएल खेलना ये कोई आसान काम नहीं है। जानकारी के मुताबिक कम से कम 5 खिलाड़ियों के भविष्य पर फैसला लिया जा सकता है। अधिकारी ने बताया कि वर्ल्ड कप के बाद सभी का ध्यान टी20 वर्ल्ड कप की तरफ चले जाएगा। भारतीय टीम ने 2007 के बाद टी20 वर्ल्ड कप नहीं जीता है। ऐसे में अगले साल टी-20 विश्व कप 2024 को जीतने के लिए भारत कोई कसर नहीं छोड़ना चाहेगा। अधिकारी ने आगे कहा कि आईपीएल लगातार बढ़ रहा है, लेकिन ये अच्छा नहीं लगता कि अगर हम आईपीएल के जरिए से आने वाले खिलाड़ियों के साथ टी20 वर्ल्ड कप नहीं जीत पाते है। सेलेक्शन कमेटी वनडे वर्ल्ड कप के बाद इसका ब्लूप्रिंट तैयारी करेगी।