अग्निवीर भर्ती शारीरिक प्रवीण्यता परीक्षा अगस्त के आखिरी सप्ताह से शुरू होगी
भोपाल । भारतीय सेना में अग्निवीर भर्ती के तहत शारीरिक परीक्षा अगस्त के आखिरी सप्ताह से शुरू होगी। इस बार शारीरिक प्रवीण्यता परीक्षा को लेकर सबसे बड़ा बदलाव हुआ है। यह परीक्षा भोपाल में होगी। इससे पहले ग्वालियर, सागर, छतरपुर, शिवपुरी जिले में शारीरिक भर्ती परीक्षा हुआ करती थी। पहली बार ग्वालियर के सेना भर्ती कार्यालय द्वारा किसी दूसरे भर्ती सेंटर के जिले में शारीरिक परीक्षा करवाई जा रही है। ग्वालियर के सेना भर्ती कार्यालय के तहत प्रदेश के 14 जिले आते हैं। इसमें भोपाल शामिल नहीं है। पहले आसपास के जिलों में शारीरिक भर्ती होती थी, जहां कई बार उसी दिन अभ्यर्थी पहुंच जाते थे, लेकिन अब भोपाल जाना होगा। इसलिए एक दिन पहले ही निकलना होगा।
दरअसल भारतीय सेना में अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया में इस साल बदलाव कर पहले लिखित परीक्षा करवाई गई। ग्वालियर स्थित सेना भर्ती कार्यालय को करीब 400 पदों पर भर्ती करना है। इसके चलते 21 हजार अभ्यर्थी लिखित परीक्षा में शामिल हुए थे। इसमें से जो अभ्यर्थी लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण हुए हैं। अब उन्हीं की शारीरिक प्रवीणता परीक्षा होगी। परीक्षा परिणाम तो अप्रैल में आ चुका है, लेकिन अभी गर्मी के चलते शारीरिक प्रवीणता परीक्षा टाल दी गई है। सेना के अधिकारियों ने बताया बीते रोज इस संबंध में बैठक हुई। इसमें तय हुआ अगस्त के आखिरी सप्ताह से शारीरिक परीक्षा शुरू हो जाएगी। एक दिन में औसतन 500 अभ्यर्थी शामिल होंगे। सात से 10 दिन परीक्षा चलेगी। इसके बाद उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का मेडिकल टेस्ट होगा। सेना के अधिकारियों ने बताया पहली बार सेना भर्ती कार्यालय के अंतर्गत आने वाले 14 जिलों के अलावा किसी अन्य जिले में शारीरिक परीक्षा करवाई जाएगी। परीक्षा भोपाल में करवाई जाएगी। इस संबंध में भोपाल के प्रशासनिक अधिकारियों से बैठक हो गई है। शेड्यूल जारी होते ही अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र जारी कर दिए जाएंगे। उन्हें ई-मेल के जरिए प्रवेश पत्र भेजे जाएंगे।
इन जिलों के अभ्यर्थियों को शारीरिक परीक्षा देने जाना होगा भोपाल
ग्वालियर, शिवपुरी, भिंड, मुरैना, दतिया, श्योपुर, अशोकनगर, गुना, दमोह, टीकमगढ़, छतरपुर, सागर, निवाड़ी, पन्ना जिले के अभ्यर्थियों को परीक्षा देने भोपाल जाना होगा।
इन चरणों से गुजरना होगा
- 1600 मीटर दौड़। 5.30 मिनट से 5.45 मिनट में पूरा करनी होगी। समय के हिसाब से अलग-अलग अंक दिए जाएंगे।
- 10 पुल अप
- 9 फीट लंबी कूद
- जिग जैग बैलेंस