नई ‎दिल्ली ।  नैदानिक श्रृंखला चलाने वाली मेट्रोपोलिस हेल्थकेयर डा. गणेशन के हाइटेक डायग्नोस्टिक सेंटर का नकद और शेयरों के मिलेजुले सौदे में अधिग्रहण करेगी। इससे दक्षिण भारत में कंपनी की स्थिति और मजबूत होगी। मेट्रोपोलिस हेल्थकेयर ने कहा है कि कंपनी के निदेशक मंडल ने इस अधिग्रहण को आंशिक तौर पर 511 करोड़ रुपए के नकद भुगतान और आंशिक तौर पर हाइटेक के प्रवर्तक समूह को दो रुपए अंकित मूल्य वाले 4.95 लाख शेयरों को तरजीही आधार पर जारी करने के तौर पर मंजूरी दी है। इसमें कहा गया है कि 300 करोड़ रुपए तक की नकद राशि का भुगतान कंपनी आंतरिक स्रोतों और कर्ज से करेगी। नियामकीय सूचना में कहा गया है कि अधिग्रहण सौदे के तहत हस्तांतरण आसानी के साथ हो इसके लिए हाईटेक डायग्नोस्टिक के प्रवर्तक एवं संस्थापक एस पी गणेशन को अगले कुछ साल के लिये नेतृत्व टीम का हिस्सा रखा जायेगा। इस अधिग्रहण के बाद मेट्रोपोलिस को हाईटैक की 31 नैदानिक प्रयोगशालाओं तक पहुंच बढ़ जाएगी। इसमें तीन एनएबीएल और आईएमआर से मान्यता प्राप्त लैबोरेटरीज हैं। इसके अलावा 68 संग्रहण केन्द्र भी हैं। अधिग्रहण तीन माह में पूरा हो जाने की उम्मीद है।