मुंबई। बॉलीवुड की देशी गर्ल और जानीमानी अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा की फिल्म ‘मैरीकॉम’ ने 50 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर ली है। प्रियंका चोपड़ा की फिल्म ‘मैरीकॉम’ 05 सितंबर को रिलीज हुई थी। संजय लीला भंसाली निर्मित और उमंग कुमार निर्देशत इस फिल्म में प्रियंका ने ओलंपिक विजेता मुक्केबाज मैरीकॉम का किरदार निभाया था। फिल्म ने अपने पहले हफ्ते में बॉक्सऑफिस पर 46 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की थी। यह फिल्म अबतक 50 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर चुकी है।
प्रियंका की इस साल यह दूसरी फिल्म है जिसने 50 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की है। इस साल प्रियंका की फिल्म ‘गुंडे’ ने भी 50 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की थी। ‘मैरीकॉम’ से पहले इस साल रिलीज फिल्मों में जय हो, गुंडे, क्वीन, मैं तेरा हीरो, हीरोपंती, 2 स्टेटस, होली डे, हमशक्लस, एक विलेन, हंपटी शर्मा की दुलहनियां, इंटरटेनमेंट, किक और सिंघम रिटर्नस ने भी 50 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की है।
हिट हुई \'मैरीकॉम\', कमाए अबतक 50 करोड़
आपके विचार
पाठको की राय