अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) ने दशक की सर्वश्रेष्ठ फुटबॉल टीम के चयन का जो अवसर खेल प्रशंसकों को दिया है। उसका लाभ उठाते हुए प्रशंसकों ने दशक की सर्वश्रेष्ठ भारतीय पुरुष और महिला फुटबॉल टीमों का चयन किया है। इसमें सुनील छेत्री और आशालता देवी को पुरुष और महिला टीम में जगह मिली हैं। एआईएफएफ ने दशक की सर्वश्रेष्ठ भारतीय पुरुष और महिला फुटबॉल टीम चुनने के लिए प्रशंसकों को वोटिंग की सुविधा दी थी। इसकी अंतिम समयसीमा 31 दिसंबर रखी गई थी। एआईएफएफ ने कहा कि दशक की सर्वश्रेष्ठ भारतीय पुरुष और महिला फुटबॉल टीम चुनने के लिए प्रशंसकों ने वोटिंग के जरिये 29 में से उन खिलाड़ियों को चुना है, जिन्होंने पिछले 10 वर्षों से सीनियर स्तर पर भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया है और अपने प्रदर्शन से देश को गौरवान्वित किया है।
दशक की सर्वश्रेष्ठ भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम इस प्रकार है : गुरप्रीत सिंह संधू, सुभाशीष बोस, संदेश झिंगम, अनस इडथोडिका, प्रीतम कोटाल, हलीचरण नारजारे, अनिरुद्ध थापा, रोलिन बोरगे, उदांता सिंह, सुनील छेत्री, जेजे लालपेखलुआ।
दशक की सर्वश्रेष्ठ भारतीय महिला फुटबॉल टीम : अदिति चौहान, रोजा देवी, आशालता देवी, स्वीटी देवी, डालिमा छिब्बर, रंजना चानू, बेम्बेम देवी, रतनबाला देवी, डांगमेई ग्रेस, बाला देवी, अंजू तमांग।
एआईएफएफ के दशक के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में छेत्री, संदेश, आशालता और बेम्बेम शामिल
आपके विचार
पाठको की राय