LIVE AUSVIND 4th Test Day 3: तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया 21/0, 54 रनों की हुई बढ़त

Aus vs Ind 4th Test Match Day-3: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा और अंतिम मुकाबला ब्रिसबेन के गाबा मैदान में खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया की टीम अपनी दूसरी पारी खेली रही है। इससे पहले, भारत की टीम पहली पारी में 336 रन बनाकर ऑलआउट हुई। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 369 रन बनाए थे। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान टिम पेन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। इस समय सीरीज 1-1 से बराबरी पर चल रही है। सिडनी में खेला गया तीसरा टेस्ट मैच ड्रॉ रहा था, जबकि मेलबर्न में भारत ने और एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया ने जीत दर्ज की थी।