महंगी यात्रा लोगों को नहीं भायी...  कार का सफर सस्ता...बसों में जा रहे हैं यात्री...


भोपाल । वंदे भारत की यात्रा महंगी पड़ेने का नजारा दो दिनों में ही नजर आ गया। शुरुआती यात्रा जहां केवल 100 यात्रियों ने की थी, वहीं दूसरे दिन भी लगभग 109 यात्री वंदे भारत में सवार हुए। खास बात यह है कि  इनमें  इंदौर और उज्जैन दोनों ही शहरों की  बुकिंग शामिल हैं। इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (आईआरसीटीसी) की वेबसाइट पर गुरुवार सुबह एसी चेयर कार में 373 और एक्जीक्यूटिव चेयर कार में 48 सीटें खाली थीं। इस हिसाब से एसी चेयर कार में लगभग 105 व एक्जीक्यूटिव चेयर कार में महज चार लोगों ने बुकिंग कराई।
गुरुवार शाम को भोपाल से इंदौर आने वाली वंदे भारत ट्रेन की बुकिंग की बात करें तो आईआरसीटीसी की वेबसाइट के अनुसार गुरुवार सुबह नौ बजे तक एसी चेयर कार में 366 और एक्जीक्यूटिव चेयर कार में 30 से ज्यादा सीटें खाली थीं। जानकार पहले ही बता चुके हैं कि वंदे भारत ट्रेन में इंदौर से भोपाल के बजाय भोपाल से इंदौर आने वाले यात्री अपेक्षाकृत ज्यादा होंगे, क्योंकि वापसी में जिस समय वंदे भारत को चलाया जा रहा है, उस समय इंदौर आने के लिए कोई ट्रेन नहीं है।