नई दिल्ली । नई दिल्ली में एनसीपी की नेशनल एजुकेटिव कमेटी की मीटिंग हो रही है। इस मीटिंग के पोस्टर से अजीत पवार की तस्वीर गायब है।पोस्टर में शरद पवार के साथ सुप्रिया सुले और प्रफुल्ल पटेल की फोटो लगी हुई है। बैठक में सुप्रिया सुले को कार्यकारी अध्यक्ष बनाने के साथ महाराष्ट्र,हरियाणा, पंजाब, महिला, युवा, एवं लोकसभा समन्वय की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं प्रफुल्ल पटेल को कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जाने के साथ मध्यप्रदेश, राजस्थान और गोवा की जिम्मेदारी दी गई है।अजित पवार खुद को पार्टी अध्यक्ष के दावेदार के रूप में प्रयास कर रहे थे। लेकिन अब पोस्टर से ही बाहर हो गए हैं।
अजीत पवार एनसीपी के पोस्टर से बाहर
आपके विचार
पाठको की राय