ग्रामीणों ने की तहसीलदार से सडक़ बनवाने की मांग, मंत्रियों से भी लगा चुके हैं गुहार
भोपाल। मध्यप्रदेश में मुरैना जिले के बिहार पुरा गांव के ग्रामीणों ने बुधवार को सडक़ बनवाने को लेकर तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है। वहीं ग्रामीणों ने ज्ञापन सौंपते हुए तहसीलदार से कहा कि अगर सडक़ नहीं बनी तो पूरा गांव आत्मदाह करेगा। इसकी जिम्मेदारी शासन और प्रशासन की रहेगी।
दरअसल, पूरा मामला जिले के पोरसा जनपद पंचायत अतंर्गत बिहार पुरा गांव का है, जहां कई सालों से सडक़ नहीं होने से ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना है। वहीं प्रदेश में बारिश को दौर जारी है। ऐसे में ग्रामीणों की समस्या और भी बढ़ती जा रही है। इसी परेशानी को लेकर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर सहित सभी जनप्रतिनिधियों से सडक़ की मांग कर चुकें है। इसके बाद भी इस पर अब तक गांव में सडक़ निर्माण कार्य को लेकर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। इसे परेशान ग्रामीण तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर सडक़ निर्माक की मांग की है। ग्रामीणों ने कहा है कि अगर ग्रामीण कोई भी कदम उठाते हैं तो इसकी जिम्मेदारी शासन और प्रशासन की रहेगी।