वाशिंगटन । अमेरिका की महिला टेनिस खिलाड़ी मेडिसन कीज ऑस्ट्रेलियन ओपन से पहले कोरोना से संक्रमित पाई गई हैं। महिला रैंकिंग में 16वें स्थान पर मौजूद मेडिसन ने बयान में इस बात के संकेत दिए कि वह शायद आठ फरवरी से होने वाले वर्ष के पहले ग्रैंड स्लेम ऑस्ट्रेलियन ओपन में भाग नहीं ले पाएंगी। 
मेडिसन से पहले पूर्व नंबर एक पुरुष टेनिस खिलाड़ी ब्रिटेन के एंडी मरे भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे और उनका भी ऑस्ट्रेलियन ओपन में खेलना मुश्किल माना जा रहा है। मेडिसन ने ट्विटर पर बयान जारी कर कहा मैं बहुत दुखी हूं क्योंकि इतनी मेहनत से ट्रेनिंग करने के बावजूद मैं आने वाले कुछ सप्ताह तक टेनिस नहीं खेल पाऊंगी। मैं फिलहाल घर में आइसोलेशन में हूं और सभी जरुरी स्वास्थ्य एहितयात बरत रही हूं। अगले कुछ महीनों में कोर्ट में वापसी के लिए उत्सुक हूं।