भोपाल । आज मध्यप्रदेश समेत पूरे देश में ईद-उल-अजहा यानी बकरीद का त्यौहार मनाया जा रहा है। सुबह 7 बजे ईदगाह पर मुख्य नमाज हुई। इसके बाद मस्जिदों में नमाज अदा की गई। ईद की पहली नमाज ईदगाह पर सुबह सात बजे शहर काजी मौलाना सैयद मुश्ताक अली नदवी की मौजूदगी में हुई। नमाज के बाद कुर्बानी का सिलसिला शुरू हुआ। वहीं, सुरक्षा को देखते हुए जगह-जगह सुरक्षा बल भी तैनात किए हैं। नमाजियों ने नमाज अदा कर देश में अमन चैन और तरक्की के लिए दुआ मांगी। वहीं, पीसीसी चीफ कमलनाथ ने प्रदेश वासियों को ईद की मुबारकरबाद दी है।
कमलनाथ ने दी मुबारकरबाद:
पीसीसी चीफ कमलनाथ ने प्रदेश वासियों को ईद की मुबारकरबाद दी है। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि, "समस्त देशवासियों - प्रदेश वासियों को ईद-उल-अजहा की दिली मुबारकबाद। विश्वास और समर्पण का यह पवित्र पर्व हमें त्याग, बलिदान, भाईचारे व परस्पर प्रेम का संदेश देता है।"
कई जगहों पर जाम की स्थिति:
जानकारी के लिए बता दें कि, आज ईद के त्यौहार को देखते हुए ईदगाह पर मुख्य नमाज होने के बाद शहर के कई इलाकों में जाम की स्थिति देखने को मिला। ईदगाह हिल्स की तरफ जाने वाली सभी रास्तों के साथ हमीदिया अस्पताल के बाहर भी जाम की स्थिति बनी है। वहीं, लालघाटी से लेकर वीआईपी रोड, पीरगेट, शाहजहांनाबाद सहित कई इलाकों में जाम देखने को मिला।
कुर्बानी को लेकर वक्फ बोर्ड की तरफ से जारी की गई एडवायजरी:
मध्य प्रदेश वक्फ बोर्ड ने ईद पर कुर्बानी को लेकर एडवाइजरी जारी की है। इसमें कुर्बानी के वीडियो, ऑडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल नहीं करने की समझाइश दी गई है। कुर्बानी की जगह को चारों ओर से दीवार या टीन शेड से मजबूती से बंद रखें। उक्त जगहों पर जरूरी दवाओं का छिड़काव भी कराएं। कुर्बानी के लिए चयनित स्थानों पर ही कुर्बानी करें, कुर्बानी के जानवर की अनुपयोगी चीजों को सुरक्षित एवं नगरीय निकाय द्वारा रखे कंटेनर या चयनित स्थान पर ही डालें। मध्य प्रदेश वक्फ बोर्ड ने कहा- प्रतिबंधित जानवरों की कुर्बानी किसी सूरत में न करें, सरकारी आदेशों का सख्ती से पालन करें। वहीं, मध्य प्रदेश वक्फ बोर्ड ने कहा- कुर्बानी का कोई भी वीडियो, फोटो या ऑडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल न करें।