टीका लगने से पहले हादसे में मौत:इयर फोन लगाकर पैदल पटरी पार कर रही थी हेल्थ वर्कर तभी ट्रेन आ गई, घबराकर उसी के आगे कूद पड़ी; सिर, धड़ अलग
सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि महिला किस तरह ट्रेन की चपेट में आई।
होशंगाबाद-इटारसी के बीच डबलफाटक क्रॉसिंग पर हादसा, पुलिस ने कहा- इयर फोन मिला है लेकिन मोबाइल नहीं
नाइट ड्यूटी करके लौट रही थी एएनएम, आज दोपहर में लगना था टीका
इयर फोन लगाने के चक्कर में होशंगाबाद में शनिवार सुबह ट्रेन हादसे में एक महिला की जान चली गई। वह स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत थी। होशंगाबाद-इटारसी के बीच रसूलिया रेलवे फाटक पर शनिवार सुबह महिला हेल्थ वर्कर की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। आज उसे कोरोना की वैक्सीन लगना थी। पुलिस ने बताया मौके से इयर फोन मिल गया है लेकिन मोबाइल नहीं मिला।
जानकारी के मुताबिक एएनएम चंदा सोना (40) पति जगदीश प्रसाद सोना सुबह नाइट ड्यूटी करके घर लौट रही थी। उसने अधिकारियों से कहा था कि सुबह वह घर जा रही है, दोपहर में आकर वैक्सीन लगवा लेगी। इस बीच सुबह साढ़े आठ बजे इटरसी की ओर जाने वाली सोमनाथ एक्सप्रेस की चपेट में आ गई। वह डोलरिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ थी।
इयर फोन लगा रखे थे तो भी हादसा नहीं हाेता, पुलिस भी चकित
सीसीटीवी से खुलासा हुआ है कि ट्रेन आने वाली थी जिसके चलते रेलवे क्रॉसिंग का बेरियर गिरा हुआ था। बावजूद महिला झुककर जल़्दबाजी पटरी तरफ बढ़ गई। एक के बाद एक तीन पटरी क्रॉस करते हुए जा रही थी। आखिरी पटरी क्रॉस करने ही वाली थी कि ट्रेन आ गई। वह घबराकर पीछे हटने के बजाय उसी के सामने कूद पड़ी। इससे उसका सिर कटकर अलग हो गया।
महिला किसी उधेड़बुन में चली जा रही थी। उसने इयर फोन लगा रखा था, इसके बावजूद पुलिस भी चकित है कि यदि इयर फोन लगा था तो ट्रेन का साउंड इतनी तेज होता है कि वह सुनाई दे जाता है। साथ ही चूंकि घटना क्रॉसिंग पर हुई है ऐसे में वहां तो अनिवार्य रूप से ट्रेन का हॉर्न भी बजता है। पुलिस सब इंस्पेक्टर प्रवीण मालवीय ने कहा कि इयर फोन मिल गया है।
सवाल यह भी उठ रहा है कि जब ट्रेन क्रॉसिंग तरफ आ रही थी तो रेलवे कैबिन के गार्ड या अन्य कर्मचारियों ने महिला को क्यों नहीं रोका। आम लोग भी वहां क्रॉसिंग बेरियर पर खड़े थे लेकिन उन्हें अहसास नहीं था कि महिला ट्रेन की चपेट में आ जाएगी।