नई दिल्ली । केन्द्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के नए लुक का खुलासा करते हुए सोशल मीडिया पर कुछ फोटो शेयर किए हैं, इन फोटों को देखकर हर कोई हैरान रह जाएगा। केंद्रीय मंत्री ने खुलासा किया है कि केंद्र सरकार की योजना के मुताबिक, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन कुछ वर्षों में कैसा दिखेगा? राजधानी का सबसे बड़ा स्टेशन कायाकल्प के बाद पूरी दुनिया के लिए एक मील का पत्थर साबित होने वाला है। रेल भूमि विकास प्राधिकारण 95 साल पुराने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास के लिए वर्चुअस टेंडर आयोजित करने की तैयारी में है। परियोजना की अनुमानित लागत करीब 4975 करोड़ रुपए है। रेल भूमि विकास प्राधिकारण इसके लिए दुनियाभर के निवेशकों और डेवलपर्स से भागीदारी की मांग करने जा रहा है। ऑनलाइन इवेंट 14 से 19 जनवरी के बीच आयोजित होगा। इसके अलावा 61 अन्य परियोजनाओं के लिए टेंडर मंगाए जाएंगे। रेल मंत्री ने ट्वीट कर लिखा है, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन को परिवहन के विभिन्न तरीकों के पूर्ण एकीकरण के साथ समृद्ध यात्री अनुभव देने वाले एक रेलवे स्टेशन की योजना बनाई जा रही है।