भोपाल : आयुष (स्वतंत्र प्रभार) राज्य मंत्री श्री रामकिशोर कावरे ने आज देवास में 91 लाख 94 हजार रुपये की लागत और शाजापुर में 91 लाख 93 हजार रुपये की लागत से नव-निर्मित जिला आयुष कार्यालय भवन का लोकार्पण किया।

श्री कावरे ने इस मौके पर कहा कि कोरोना संक्रमण काल में भारत सहित विश्व के कई देशों ने आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धति अपनाई। आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धति ने कोरोना काल में अपनी उपयोगिता सिद्ध की और त्रिकटु चूर्ण के उपयोग से लोगों ने अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि की। इससे लोगों में आयुर्वेदिक पद्धति के प्रति विश्वास बढ़ा है।

आयुष राज्य मंत्री ने कहा है कि इस दौरान चिकित्सकों ने जिस सेवा भाव से काम किया है, वह सराहनीय है।