सोने-चांदी के रेट
सोने-चांदी के रेट में आज भी बदलाव देखने को मिला। देशभर के सर्राफा बाजारों में शुक्रवार को 24 कैरेट सोने का हाजिर भाव 213 रुपये प्रति 10 ग्राम चढ़कर 49224 रुपये पर खुला और 316 रुपये बढ़कर 49327 पर बंद हुआ। जबकि चांदी 584 रुपये महंगी 65388 रुपये प्रति किलो पर खुली और 616 रुपये मजबूत होकर 65420 पर बंद हुई। वहीं 22 कैरेट गोल्ड 45184 रुपये, 23 कैरेट गोल्ड 49129 रुपये और 18 कैरेट सोना 36995 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर बंद हुआ। बता दें इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन द्वारा जारी इस रेट और आपके शहर के भाव में 500 से 1000 रुपये का अंतर आ सकता है।
इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट (ibjarates.com) के मुताबिक 13 जनवरी 2021 को देशभर के सर्राफा बाजारों सोने-चांदी के हाजिर भाव इस प्रकार रहे...
धातु 15 जनवरी का रेट (रुपये/10 ग्राम) 14 जनवरी का रेट (रुपये/10 ग्राम)
रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)
Gold 999 (24 कैरेट) 49327 49011 316
Gold 995 (23 कैरेट) 49129 48815 314
Gold 916 (22 कैरेट) 45184 44894 290
Gold 750 (18 कैरेट) 36995 36758 237
Gold 585 ( 14 कैरेट) 28856 28671 185
Silver 999 65420 Rs/Kg 64804 Rs/Kg 616 Rs/Kg
IBJA के रेट देशभर में सर्वमान्य
बता दें कि IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य है। हालांकि इस वेबसाइट पर दिए गए रेट में जीएसटी (GST) शामिल नहीं किया गया है। सोना खरीदते-बेचते समय आप IBJA के रेट का हवाला दे सकते हैं। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक ibja देशभर के 14 सेंटरों से सोने-चांदी का करेंट रेट लेकर इसका औसत मूल्य बताता है। सोने-चांदी का करेंट रेट या यूं कहें हाजिर भाव अलग-अलग जगहों पर अलग हो सकते हैं पर इनकी कीमतों में थोड़ा अंतर होता है।