मुम्बई । भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में बराबरी पर समाप्त हुए तीसरे क्रिकेट टेस्ट मैच में एक अंक का अजब प्रभाव देखा गया। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच यह साल 2021 का पहला मैच था और दोनों टीमें सीरीज में 1-1 की बराबरी के बाद इस मैच में उतरी थीं।  दोनों टीमों के बीच यह 101वां टेस्ट मैच भी था। पहले दिन बारिश की बाधा के कारण जब-जब खेल रुका तब ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 21, 91 और 166 था यानी तीनों संख्या में एक अंक शामिल था। वहीं दूसरे दिन भी ऑस्ट्रेलिया की टीम जब आउट हुई तो उसकी पारी में दो बड़ी साझेदारियां 100 रनों की ही थीं। ऑस्ट्रेलिया की ओर से स्टीव स्मिथ ने 131 और मार्नस लाबुशेन ने 91 रन बनाये। इस प्रकार सभी स्कोरों में एक अंक शामिल रहा।  वहीं भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में 100 ओवर खेले। वहीं ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में भी 103 और 104 रन की साझेदारियां हुई। भारत ने अपनी दूसरी पारी में 148 रन बनाये और इस दौरान 131 ओवर हुए। इस प्रकार हर जगह एक अंक शामिल रहा।