मुरैना में नहीं थम रहा जहरीली शराब का कहर:गुरुवार को तीन और लोगों ने तोड़ा दम, अब तक 24 की हो चुकी है मौत, भोपाल से जांच टीम भी पहुंची
शव सड़क पर रखकर बैठे गांव के लोग।
मुरैना में जहरीली शराब का कहर थमता नजर नहीं आ रहा। हर दिन के साथ जान गंवाने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है। गुरुवार को भी 3 लोगों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। जहरीली शराब पीकर मरने वालों की संख्या अब 24 पर पहुंच गई है। गुरुवार को रमेश बाल्मीकि (40), कैलाश (60) पुत्र रामसहाय और भाजपा के मंडल अध्यक्ष राजपाल किरार के बड़े भाई पंजाब सिंह किरार (60) निवासी छैरा मानपुर की मौत हुई। भोपाल से जांच के लिए बनी टीम भी मुरैना पहुंच गई है। टीम ने मानपुर गांव का निरीक्षण कर लोगों से बात की।
24 मौतों के बाद गांव में पसरा सन्नाटा।
जहरीली शराब पीने से बीते चार दिन में 24 लोगों की मौत हो चुकी है। इसमें सोमवार को 7 लोगों की मौत हुई थी। मंगलवार को यह संख्या बढ़कर 16 पहुंच गई थी। बुधवार को फिर 5 मौतों के साथ यह संख्या 21 हो गई। गुरुवार को 3 और लोगों की मौत के बाद यह आंकड़ा अब 24 पर पहुंच गया। यही नहीं, करीब 8 से 10 मरीजों की हालत बिगड़ी भी है।
मामले की जांच के लिए सीएम शिवराज सिंह चौहान द्वारा बनाया गया जांच दल गुरुवार सुबह मुरैना पहुंच गया। दल के अध्यक्ष अपर मुख्य सचिव डॉ. राजेश राजोरा, सदस्य अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ए. सांई मनोहर, सदस्य उप पुलिस महानिरीक्षक मिथिलेश शुक्ला सुबह मानपुर पहुंचे। यहां उन्होंने मृतक सरनाम सिंह के परिवार के लोगों से बात की। इसके बाद दो और मृतकों के घर पहुंचे। उनसे घटनाक्रम को समझा। लोगों ने खुलकर अपनी बात कही। इस पर अपर मुख्य सचिव डॉ. राजेश राजोरा ने स्थानीय लोगों से कहा कि वह गेस्ट हाउस में रहेंगे। यदि किसी को गोपनीय सूचना देना हो, तो दे सकता है। सूचना और पहचान दोनों को गोपनीय रखा जाएगा। स्थानीय पुलिस फोर्स भी वहां नहीं रहेगा। इसके बाद जांच दल बागचीनी थाना पहुंचा। यहां मामले के संबंध में एफआईआर, मर्ग प्रकरण की समीक्षा की है।
अब तक इनकी हो चुकी है मौत
मानपुर निवासी धर्मेंद्र सिंह पुत्र रामजीलाल, दिलीप शाक्य पुत्र राम चंद्र शाक्य, जितेंद्र जाटव पुत्र पातीराम जाटव, सरनाम किरार पुत्र अमर सिंह किरार, केदार जाधव पुत्र हुकुम सिंह जाटव, मुकेश पुत्र साहब सिंह किरार, मुकुट सिंह पुत्र माधवसिंह, रामकुमार पुत्र छोटेलाल, ध्रुव सिंह पुत्र महाराज सिंह किरार की मौत हुई है, जबकि पहावली गांव निवासी बंटी पुत्र पंजाब, जितेंद्र पुत्र पंजाब, रामनिवास पुत्र सिद्धार्थ सिंह की मौत हुई है। बिलैया का पुरा निवासी अमर सिंह पुत्र बुद्धाराम जाटव, 22 वर्षीय विकास अर्गल, जीवराम पुत्र ओंकार सिंह निवासी नीरपुर, 55 वर्षीय कालीचरण पुत्र रामस्वरूप निवासी छिछावली, 50 वर्षीय पवन पुत्र गोगुलचन्द्र राठौर निवासी न्यू हाउसिंग बोर्ड मुरैना की मौत हुई है। छैरा गांव में जितेन्द्र पुत्र सोनाराम, दीपेश पुत्र प्रकाश सिंह, कमल किशोर पुत्र वीरेन्द्र की जहरीली शराब से मौत हुई है। गुरुवार इस आंकड़े में तीन नाम रमेश बाल्मीकि, कैलाश पुत्र रामसहाय बाल्मीकि व भाजपा नेता के भाई पंजाब सिंह किरार के नाम भी शामिल हो गए हैं।