ग्वालियर । बुंदेलखंड एक्सप्रेस में शुक्रवार को टीटीई का नकली परिचय पत्र और नियुक्ति पत्र लेकर यात्रियों के टिकट चेक कर रहे एक युवक को आरपीएफ ने पकड़कर जीआरपी के हवाले कर दिया है। यह युवक पिछले कई महीनों से मथुरा और दिल्ली जाने वाली ट्रेनों में यात्रियों के टिकट चेक कर रहा था और शुक्रवार को दतिया से बुंदेलखंड एक्सप्रेस में सवार हुआ था। इसी दौरान यात्रियों ने इसकी शिकायत झांसी में पदस्थ वरिष्ठ चल लेखा निरीक्षक देवराज चतुर्वेदी से की। देवराज ने इसकी सूचना कंट्रोल को दी, जिसके बाद आरपीएफ को सक्रिय कर युवक को पकड़ा गया।
आरपीएफ उपनिरीक्षक रविंद्र सिंह राजावत और डिप्टी सीटीआइ एसके मिश्रा ने इस युवक से पूछताछ की। पूछताछ में युवक ने अपना नाम नरेश बंजारा निवासी श्योपुर बताया है। उसने बताया कि कुछ महीने पहले उसे रेलवे में भर्ती करने का परिचय पत्र और नियुक्ति पत्र एक दलाल ने दिया था। उससे कहा गया था कि नौकरी लग गई है, लेकिन शुरुआत में ट्रेनिंग करनी पड़ेगी। इसलिए वह ट्रेनों में चेकिंग कर रहा है। आरपीएफ ने इस युवक को जीआरपी के सुपुर्द कर दिया है। अब जीआरपी पूछताछ में जुटी है कि आखिर किसने उसे यह फर्जी परिचय और नियुक्ति पत्र दिए हैं।