मेलबर्न । अगले माह की शुरुआत में आठ से 21 फरवरी तक होने वाले साल के पहले ग्रैंड स्लैम में कई स्टार खिलाड़ी खेलते हुए नजर आयेंगे। इसमें स्विटजरलैंड के अनुभवी टेनिस स्टार रोजर फेडरर, अमेरिका की महिला टेनिस स्टार सेरेना विलियम्स के अलावा विश्व की नंबर-1 महिला टेनिस खिलाड़ी एश्लेगट बार्टी और आठ बार के ऑस्ट्रेलियन ओपन चैम्पियन सर्बिया के नोवाक जोकोविच भी खेलते हुए नजर आयेंगे। वहीं इससे पहले फेडरर का आस्ट्रेलियन ओपन में भाग लेना तय नहीं लग रहा था क्योंकि घुटनों की दो राउंड की सर्जरी के बाद फिट होने के लिए उन्हें समय चाहिए था पर इस खिलाड़ी ने दुबई में अपनी ट्रेनिंग शुरू कर दी है और वो उन खिलाड़ियों में शामिल हैं, जो मेलबर्न पार्क आएंगे। आठ बार की आस्ट्रेलियन ओपन चैम्पियन सेरेना के पास टूर्नामेंट में महिला एकल वर्ग में सर्वाधिक ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने और मारग्रेट के रिकॉर्ड 24 ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने के रिकॉर्ड की बराबरी करने का मौका होगा। टूर्नामेंट डायरेक्टर ने क्रैग टिले ने कहा, " इस बार का ऑस्ट्रेलियन ओपन पिछली बार से अलग होगा। हमारे लिए खिलाड़ियों की सुरक्षा महत्वपूर्ण है। हमारे पास इस टूर्नामेंट को सुरक्षित माहौल में कराने का अवसर है। खिलाड़ियों ने इस साल दर्शकों को बहुत मिस किया है।"उन्होंने कहा, " इस बार के ऑस्ट्रेलियन ओपन के लिए कई शानदार कहानियां हैं। कई खिलाड़ी चोट या फिर निजी कारणों से दूर रहने के बाद वापसी कर रहे हैं। सेरेना इस बार अपने आठवें खिताब के लिए उतरेंगी। मेलबर्न पार्क में उनका रिकॉर्ड शानदार है। वहीं, जोकोविच अपने नौवें ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब के लिए खेलेंगे।
ऑस्ट्रेलियाई ओपन में नजर आयेंगे दिग्गज खिलाड़ी
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय