इंफोसिस का Q3 नेट प्रॉफिट 16.6% और रेवेन्यू 12.3% बढ़ा, टोटल रेवेन्यू में डिजिटल रेवेन्यू का हिस्सा 50% के पार पहुंचा
- IFRS के मुताबिक रुपए के वैल्यू में कंपनी का ऑपरेटिंग मार्जिन 25.4% रहा
- IT सर्विसेज सेगमेंट का वॉलंट्री एट्रीशन 10% रहा, जो एक साल पहले 15.8% था
- कंपनी हर शेयर पर 12 रुपए का डिविडेंड देगी
देश की दूसरी सबसे बड़ी IT सर्विसेज कंपनी इंफोसिस ने बुधवार को जारी अपने तिमाही नतीजे में कहा कि उसका नेट प्रॉफिट दिसंबर तिमाही में साल-दर-साल आधार पर 16.6% बढ़कर 5,197 करोड़ रुपए रहा। कंपन का रेवेन्यू इस दौरान 12.3% बढ़ा। इस दौरान कंपनी के टोटल रेवेन्यू में डिजिटल रेवेन्यू का हिस्सा 50% के पार पहुंच गया।
इंटरनेशनल फाइनेंशियल रिपोर्टिंग स्टैंडर्ड (IFRS) के मुताबिक रुपए के वैल्यू में कंपनी का ऑपरेटिंग मार्जिन 25.4% रहा। IT सर्विसेज सेगमेंट का वॉलंट्री एट्रीशन 10% रहा, जो एक साल पहले की समान तिमाही में 15.8% था। कंपनी ने इस पूरे कारोबारी साल के लिए अपने रेवेन्यू में 4.5%-5.0% बढ़ोतरी और ऑपरेटिंग मार्जिन 24.0%-24.5% रहने का अनुमान दिया है। कंपनी ने हर शेयर पर 12 रुपए डिविडेंड की घोषणा की है।