भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में 27 जून को आगमन हो रहा है। यहां पर वह दो वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रोड शो की मंजूरी नहीं दी गई है। जिसके कारण अब कार्यक्रम में परिवर्तन किया गया है। रानी कमलापति स्टेशन से वह सीधे लाल परेड ग्राउंड पहुंचेंगे। यह 10 मिनट का रास्ता होगा। मध्य प्रदेश भाजपा ने इसी मार्ग पर रोड शो करने की योजना बनाई थी। प्रधानमंत्री कार्यालय से अनुमति नहीं मिलने के बाद,अब रोड शो का कार्यक्रम नहीं होगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रोड शो नहीं होगा भोपाल में
आपके विचार
पाठको की राय