भिंड । नयागांव से बरासों के कुड़रियापुरा में बेटी की लगुन चढ़ाने गए ग्रामीण आपस में झगड़ गए। नशे में एक युवक ने दूसरे युवक की मारपीट कर पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी। रात में गश्त के दौरान पुलिस मौके पर पहुंच गई। शव को सड़क किनारे देखकर पता किया तो ग्रामीणाें ने बताया कि लगुन चढ़ाने वाले लाेगों में आपस में विवाद हुआ था। पुलिस ने एक संदेही को थाने में बैठा लिया है। गुरुवार सुबह 10 बजे शव को पीएम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया है।
जानकारी के अनुसार नयागांव निवासी राेशनलाल कुशवाह बुधवार शाम बेटी की लगुन-फलदान लेकर बरासों थाना क्षेत्र के कुड़रियापुरा गांव में राममहेश सिंह कुशवाह यहां गए थे। रात करीब एक बजे लगुन-फलदान चढ़ने का कार्यक्रम चल रहा था। इसी दौरान लगुन में गए 40 वर्षीय सुरेंद्र जाटव पुत्र रामभरोसे जाटव निवासी नयागांव का साथ में आए पप्पू कुशवाह निवासी नयागांव से नशे की हालत में विवाद हो गया। दोनों के बीच जमकर हाथा-पाई हुई। इस दौरान पप्पू ने पत्थर उठाकर सुरेंद्र के सिर में मार दिया। जिससे सुरेंद्र मौके पर ही गिर गए। इधर रात में बरासों थाना प्रभारी सीपीएस चौहान गश्त के लिए निकले। गांव के पास सड़क किनारे शव देखकर उन्होंने पता किया तो ग्रामीणों ने बताया कि लगुन में आए लोग आपस में झगड़ गए थे। पुलिस ने लगुन चढ़ाने वाले लोगों से पूछताछ की तो बताया कि पप्पू कुशवाह का सुरेंद्र से विवाद हुआ था। पुलिस ने आरोपित को पकड़कर थाने लेकर आई। गुरुवार सुबह करीब 10 बजे शव को पीएम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।