नागदा जंक्शन । इंदौर लोकायुक्त डीएसपी की फेसबुक आइडी हैक कर भाजपा पार्षद से 70 हजार रुपये की धोखाधड़ी के प्रयास का मामला सामने आया है। पार्षद ने संबंधित अधिकारी को इसकी जानकारी दी। उन्होंने मामले को गंभीरता से लेते हुए सायबर सेल में शिकायत कर मामले में प्रकरण दर्ज कराने की बात कही है। इंदौर में लोकायुक्त डीएसपी पद पर पदस्थ संतोषसिंह भदौरिया की आइडी से भाजपा पार्षद प्रकाश जैन के मोबाइल पर फ्रेंड रिक्वेस्ट आई थी। जैन ने इसे स्वीकार कर ली। मैसेंजर पर चर्चा होती रही। उसने जैन का नंबर मांगा।
फोन पर चर्चा कर बताया कि सीआरपीएफ में एक मित्र है। उसका स्थानांतरण हो गया, सामान बेचना है। 70 हजार रुपये खाते में डाल दो तो सामान बुक करा देंगे। जैन को शंका हुई तो उन्होंने डीएसपी भदौरिया को मोबाइल लगाकर मामले की जानकारी दी। इस पर भदौरिया ने उनकी आईडी हैक होने की बात कही। इस संबंध में भदौरिया से चर्चा की तो उन्होंने बताया कि उनकी आइडी हैक हो गई है। इसकी शिकायत सायबर सेल में कर आरोपित के खिलाफ प्रकरण दर्ज कराया जाएगा।