भोपाल । राजधानी में 14 वर्षीय पीड़ित किशोरी के साथ चार महीने पहले दुष्कर्म होने का मामला प्रकाश में आया है। किशोरी को पेट दर्द हुआ तो अभिभावक अस्पताल लेकर गए, वहां जांच में पता चला कि किशोरी तो गर्भवती है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए जल्द ही पुलिस टीम बैतूल रवाना होगी। यह घटना टीटीनगर इलाके की है, जहां एक नाबालिग रिश्तेदार के घर तेरहवीं के कार्यक्रम में शामिल होने आई थी। वहीं उसकी 18 साल के एक युवक से पहचान हो गई। युवक उसे घुमाने के बहाने एक सुनसान जगह पर ले गया। यहां पर उसने डरा-धमकाकर नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया। कुछ दिन पहले नाबालिग के पेट में दर्द होने पर उसकी मां उसे डाक्टर के पास ले गई तो पता चला कि वह गर्भवती होने का पता चला। इसके बाद मां ने उससे इस बारे में पूछा, तब नाबालिग ने रोते-रोते उसे पूरी घटना बताई। इस पर उसने स्वजनों के साथ थाने पहुंचकर आरोपित पर एफआईआर दर्ज कराई। आरोपित बैतूल का रहने वाला है। टीटी नगर पुलिस के मुताबिक किशोरी जहांगीराबाद इलाके में रहती है। गत फरवरी के महीने में टीटी नगर इलाके में रहने वाले एक रिश्तेदार की मौत हो गई थी। यहां पर आयोजित तेरहवीं के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए किशोरी भी अपने स्वजनों के साथ गई थी। वहां पर बैतूल निवासी अंशु पटवा नाम का युवक भी आया था। नाबालिग की युवक से पहचान हो गई। बातचीत होने के बाद अंशु किशोरी को घुमाने के बहाने टीटी नगर दशहरा मैदान में ले गया। यहां पर उसने किशोरी के साथ दुष्कर्म किया। उसने किशोरी को धमकी दी कि इसके बारे में किसी को बताने पर वह उसे जान से मार देगा। पुलिस ने दुष्कर्म, पोस्को एक्ट की धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
किशोरी को पेट दर्द हुआ तो अस्पताल ले गए, पता चला दुष्कर्म हुआ
आपके विचार
पाठको की राय